दाउदनगर. शहर के वार्ड संख्या 25 बिगन बिगहा में नाली निर्माण के दौरान उत्पन्न विवाद और गोलीबारी की घटना के मामले में दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई गई है. इसमें एक वार्ड पार्षद,एक पूर्व वार्ड पार्षद सहित 13 लोग नामजद आरोपित बनाए गए हैं. दोनों पक्षों ने एक -दूसरे के खिलाफ फायरिंग करने का आरोप लगाया है. इस घटना में वार्ड संख्या 22 के वार्ड पार्षद केदारनाथ सिंह का चचेरा भाई सुजीत कुमार गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज पटना के एक अस्पताल में चल रहा है. सुजीत के पिता अभिमन्यु सिंह के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. नामजद आरोपितों में वार्ड संख्या 25 बिगन बिगहा निवासी भिर्गुण सिंह, बैजनाथ सिंह ,अनंत कुमार रिंकी देवी एवं शांति देवी शामिल हैं. रिंकी देवी पूर्व वार्ड पार्षद हैं. सूचक ने कहा है कि उनकी निजी जमीन पर पूर्व में पारित नाली व रास्ता पर मंगलवार को करीब 10.30 बजे नाली खोदने का काम शुरू हुआ था. इसी क्रम में जमीन के पटीदार नामजद आरोपित पहुंच गए और उनका कहना था कि यह नाली अपने दरवाजा के पास से बहने नहीं देंगे. सूचक का कहना था कि उनके घर और मेरे घर के अलावा दूसरे पांच-छह घर का पानी वहां गिरेगा. इसी बात को लेकर बहसा-बहसी गाली-गलौज हुई. उसके बाद भिर्गुण सिंह और बैजनाथ सिंह द्वारा अपने घर का सारा दरवाजा बंद कर दिया गया. दो तल्ला पर जाकर लगे, खिड़की का शीशा हटाकर तीन आरोपितों द्वारा लाइसेंसी राइफल और पिस्तौल से फायर किया गया. कुल मिलाकर लगभग 20 राउंड फायर किया गया. सूचक का कहना है कि हवाई फायर और हम लोगों को निशाना लेकर किया गया, जिससे सूचक के 28 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार को बाएं हाथ में गोली लगी और छर्रा शरीर पर कई जगहों पर लगा,जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. प्राथमिकी में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि आरोपितों द्वारा केदारनाथ सिंह को मारने का प्लान बनाया गया था. गोली लगने के बाद आनन-फानन में सुजीत को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.
वार्ड पार्षद समेत आठ को बनाया नामजद आरोपित
वहीं दूसरी प्राथमिकी बैजनाथ सिंह द्वारा दर्ज कराई गयी है. प्राथमिकी में वार्ड पार्षद केदारनाथ सिंह, संजय कुमार, ब्रजेश कुमार, विनय कुमार, अभिमन्यु सिंह, भोला सिंह, अजीत कुमार व सुजीत कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि उनके घर के सामने जबरन नाला का निर्माण कराया जा रहा है. वे रोकने गये और बोले कि अभी मामला विवादित है, जिसका सिविल कोर्ट में मामला है. काम रोकने के लिए बोले तो आरोपित घर में घुसकर मारपीट करने लगे. प्राथमिकी में वार्ड पार्षद पर गोली चलाने का आरोप लगाया गया है. पुलिस दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है.वार्ड पार्षद का चचेरा भाई हुआ था घायल
ज्ञात हो कि नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद के दौरान मारपीट व गोलीबारी की घटना बिगन बिगहा में मंगलवार को हुई थी. इस घटना में वार्ड 22 के पार्षद डॉ केदारनाथ सिंह के चचेरा भाई सुजीत कुमार को हाथ में गोली लगी है, जो गंभीर रूप से घायल हो गये. सुजीत को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया, जहां एक बड़े अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है बताया जाता है कि बिगन बिगहा में डॉ केदारनाथ सिंह के घर से अभिमन्यु सिंह के घर होते हुए मेन नाली तक करीब 350 फीट नाली का निर्माण कराया जा रहा है. यह योजना नगर पर्षद की है.इसकी अनुशंसा पूर्व उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड संख्या 25 की पार्षद पुष्पा देवी द्वारा की गयी है. वे वार्ड 22 के पार्षद केदारनाथ सिंह की पत्नी हैं. इस योजना के लिए पीसीसी ढलाई तोड़ने का काम किया जा रहा था. वार्ड पार्षद केदारनाथ सिंह का कहना है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने आकर इसका विरोध किया, इसी बात पर बाता-बाती शुरू हो गयी. इन्होंने दूसरे पक्ष पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है. वैसे, एक चर्चा यह भी है कि वार्ड पार्षद डॉ केदारनाथ सिंह और पूर्व वार्ड पार्षद रिंकी देवी के पति भृगुनाथ सिंह के परिवार के बीच जमीन संबंधित पुराना विवाद भी चल रहा है. अब इस घटना का नया कारण नाली निर्माण का बना.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

