दाउदनगर. दाउदनगर-गोह गया पथ पर करमाही मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में से एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है. मृतक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के एकौना निवासी शिवगोविंद राम के पुत्र 25 वर्षीय गुलशन कुमार के रूप में की गयी है. जबकि, घायल युवक रफीगंज के बिजोलिया निवासी 27 वर्षीय अजीत कुमार को एक निजी हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए बड़े चिकित्सालयों में पटना रेफर कर दिया गया है. एक और घायल युवक ओबरा के अरंडा निवासी पवन कुमार का इलाज संवाद भेजे जाने तक दाउदनगर के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है. तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर रात में किसी शादी में शामिल होने हसपुरा प्रखंड के सलेमपुर जा रहे थे. गाजा बिगहा पेट्रोल पंप के पास स्थित करमाही मोड़ के समीप किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया, जिससे गुलशन की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि रात करीब एक बजे सूचना मिली कि करमाही मोड़ के समीप अज्ञात वाहन से धक्का लगने से बाइक सवार तीन युवकों में से एक की मृत्यु हो गयी है और दो युवक घायल हो गये है. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया. मृतक के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया. पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. इस संबंध में अग्रेतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

