रफीगंज. रफीगंज-गोह पथ के मखदुमपुर पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में बुधवार की रात एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान रफीगंज थाना क्षेत्र के नीमा वाजित गांव निवासी बैजनाथ साव के 35 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मृतक के फूफा जगदीश साव ने बताया कि मखदुमपुर गांव में एक तिलक समारोह में हम लोग गए हुए थे. रात में वापस लौट रहे थे, तभी मखदुमपुर पेट्रोल पंप के पास रफीगंज की ओर आ रहे कुट्टी लदा एक ट्रैक्टर लगा था. ट्रैक्टर चालक द्वारा लापरवाही तरीके से अंधेरे में ट्रैक्टर को खड़ा कर दिया गया था जिसके कारण ट्रैक्टर के पिछले हिस्से में बाइक जा टकराई जिससे घटनास्थल पर ही चंदन कुमार की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही रफीगंज थाना के एएसआई जयप्रकाश कुमार बाजपेई, संजय कुमार पासवान, एएसआई बबनजीत कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम प्रक्रिया के उपरांत शव को परिजनों को पुलिस द्वारा सौंप दिया गया. जानकारी मिली कि मृतक रफीगंज शहर के महाराजगंज में फूफा जगदीश साव के घर बचपन से ही रहता था और सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक के तीन पुत्र एवं एक पुत्री है. पत्नी आशा देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है