बारुण.
बकरीद पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर मंगलवार को बारुण थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने की. बैठक में दोनों समुदाय के प्रबुद्ध लोगों के अलावा ग्रामीणों के साथ-साथ विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक के दौरान त्योहार को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी. इस दौरान लोगों ने पर्व शांति से मनाये जाने को लेकर अपने-अपने विचार रखे. थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह की सूचना हो, तो पुलिस को जानकारी दें. अफवाहों से बचें व सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने से परहेज करें. डीजे पूर्णतः वर्जित है. पर्व के दौरान पुलिस की गश्ती भी तेज रहेगी. मौके पर महबुब आलम, मो परवेज, वीआइपी नेता रंजीत चौधरी उर्फ नंदी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील पांडेय, उप सरपंच नागेंद्र सिंह, आनंद प्रसाद, राजद नेता जितेंद्र सोनी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है