13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : अनंत रूप में विष्णु की पूजा कर सुख समृद्धि की कामना

Aurangabad News: जिले में शनिवार को पूरी आस्था के साथ अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया गया

औरंगाबाद/फेसर. जिले में शनिवार को पूरी आस्था के साथ अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया गया. जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों में लोगों ने समुद्र मंथन करते हुए पूजा अर्चना की और भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त किया. श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर अपने और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. नवीनगर, कुटुंबा, बारुण, मदनपुर, हसपुरा, गोह, रफीगंज, दाउदनगर, ओबरा और देव प्रखंड के इलाकों में पूजा की धूम रही. सदर प्रखंड के फेसर क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया गया. लोगों ने व्रत रख कर भगवान से अपनी हर मनोकामना पूर्ण होने की कामना की. शहरों से लेकर गांवों तक के हर मंदिरों एवं घरों में पूजा की गयी. इस पूजा में अनंत एवं खीरा का विशेष महत्व है. इसके अलावे फल-फूल, चंदन, रोड़ी, दूध, दही आदि सामग्री एकत्रित कर लोगों ने पूजा की. मान्यता है कि इस व्रत को रखने से जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है. भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा की गयी. उधर, ओबरा प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को भगवान विष्णु को समर्पित अनंत चतुर्दशी धूमधाम से मनाया गया. प्रखंड मुख्यालय स्थित राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी में काफी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर अनंत रूप में भगवान विष्णु की पूजा अर्चना कर अनंत सूत्र को बाजू में बाधा. पंडित कमल किशोर पांडेय, आनंद किशोर पांडेय, उमाशंकर मिश्रा, अजय किशोर पांडेय, शुभम पांडेय, गणेश पांडेय ने बताया कि पौराणिक मान्यता के अनुसार महाभारत काल से ही अनंत चतुर्दशी व्रत की शुरुआत हुई है. यह भगवान विष्णु का दिन माना जाता है. आचार्य गणेश पांडेय ने कथा वाचन कर यजमान को विस्तार पूर्वक जानकारी दी. मौके पर रिया कमारी, रानी कमारी, प्रिया कुमारी, गुड्डन, श्वेता, रिमझिम, लक्ष्मी कुमारी, लाला कुमारी सहित अन्य ने पूजा अर्चना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel