दाउदनगर. अखिल भारतीय मध्यदेशीय हलवाई वैश्य सभा की दाउदनगर इकाई द्वारा बाबा गणिनाथ गोविंद जी के 29वें पूजनोत्सव सह वार्षिक सम्मेलन का आयोजन सोनतटीय क्षेत्र में बाबा भूतनाथ मंदिर के पास स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर के पास प्रांगण में किया गया. लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा ने उद्घाटन करते हुए कहा कि आप लोग आगे बढ़िए. सपना देखिये. आप युवा हैं. आपके अंदर असीम क्षमता है. आपके सपनों को हम लोग उड़ान देने का काम करेंगे. हम जातीयता-धर्म विभेद को मिटाते हुए घृणा और द्वेष को पाटते हुए समरस समाज बनायेगे. हमारा समाज हमेशा दूसरों को खुशियां देता है. दूसरों के जीवन में मिठास घोलता है. आप कर्मठ लोग हैं. किसी के घर में भी कोई भी त्योहार बिना आपके नहीं होगा. अच्छा करने वाले बच्चों को सम्मानित व प्रोत्साहित करने का काम भी करते हैं. समाज में जागृति आ रही है. उन्होंने कहा कि यदि इस समाज का कोई बच्चा पढ़ना चाहता हो और आर्थिक अभाव में व्यवधान हो तो ऐसे दो बच्चों को प्रत्येक वर्ष अपने स्तर से पढ़ायेंगे. इस कार्यक्रम में आई कोई बच्ची बीएड या डीएलएड करना चाहेगी और अगर क्वालीफाई कर जायेगी तो एक बच्ची को बीएड और एक बच्ची को डीएलएड में नि:शुल्क एडमिशन करायेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप लोगों ने मुझे इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सौंपा तो अगली बार बाबा गणिनाथ जयंती में आने से पहले यह जगह बहुत ही सुंदर दिखने लगेगा व्यवस्थित पार्क व्यवस्थित पेयजल, व्यवस्थित शौचालय की सुविधा होगी. नगर पर्षद की मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी ने आयोजन की प्रशंसा की. इससे पहले बाबा गणिनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की गयी और प्रसाद का वितरण किया गया. झंडोत्तोलन किया गया. इसके बाद आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई .2025 में हलवाई समाज के सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले लोगों के साथ-साथ मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन मुख्य संयोजक प्रहलाद प्रसाद गुप्ता ने किया. मौके पर समाज के जिलाध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता ,दिलीप कुमार गुप्ता, डॉ गोपाल प्रसाद, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गणेश प्रसाद ,पार्षद दिनेश प्रसाद, चिंटू मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. गोविंदा राज ने भी अपनी प्रस्तुति दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

