औरंगाबाद ग्रामीण. हसपुरा-देवकुंड मुख्य पथ पर हसपुरा थाना क्षेत्र के जखौरा मोड़ के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों को रौंद दिया. इस घटना में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मृत युवक की पहचान हसपुरा थाना क्षेत्र के ही कोइलवां गांव निवासी रामाशीष राम के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है. वही, घायल दोस्तों में 19 वर्षीय अजय राजवंशी और 18 वर्षीय राणा कुमार शामिल है. सोमवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि रविवार की रात मुकेश अपने दोस्त अजय राजवंशी और राणा कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर गोह प्रखंड के देवकुंड स्थित दूधेश्वर नाथ धाम में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था. देवकुंड स्थित शादी समारोह में पहुंचने से पहले ही हसपुरा थाना क्षेत्र के जखौरा मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन सभी को रौंदते हुए निकल गयी. घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे ही तड़प रहे थे. सुनसान इलाका और उस रास्ते से आवागमन कम होने के कारण राहगीरों की नजर नहीं पड़ने के कारण तीनों काफी देर तक सड़क किनारे ही घायल अवस्था में छटपटाते रहे. कुछ देर बाद उसी रास्ते गुजर रहे एक पिकअप चालक ने तीनों को घायल अवस्था में पड़ा हुआ देख पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने तीनों घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया. इधर, पिकअप चालक ने घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और तीनों घायलों का हाल जाना. वैसे परिजन तीनो को मगध मेडिकल कॉलेज गया ले जाने के लिए एम्बुलेंस खोज रहे थे, लेकिन समय पर उन लोगों के एंबुलेंस नहीं मिला तो पिकअप पर ही लादकर मगध मेडिकल कॉलेज गया लेकर जाने लगे. हालांकि, बीच रास्ते में एंबुलेंस मिली, तो घायलों को एंबुलेंस से मगध मेडिकल कॉलेज गया पहुंचाया. मगध मेडिकल कॉलेज गया के डॉक्टरों ने मुकेश कुमार का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल अजय राजवंशी और राणा का इलाज किया जा रहा है. मुकेश की मौत के बाद परिजन शव लेकर हसपुरा पहुंचे व घटना की सूचना हसपुरा थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आगे की प्रक्रिया पूरी की. हसपुरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बारे में पता लगाया जा रहा है. जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी. वैसे परिजनों द्वारा अब तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

