बारुण. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के बरवाडीह पेट्रोल पंप के समीप पाइप लदे ट्रेलर ने एक ही बाइक पर सवार दो युवकों को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. यह घटना बुधवार देर रात की है. मरनेवालों में बारुण थाना क्षेत्र के भोपतपुर पंचायत के सिरिस गांव निवासी सरयू चौधरी के 29 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार और स्वर्गीय सुनील राम के 18 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार शामिल है. घटना की जानकारी मिलते ही बीडीसी प्रतिनिधि मनोज कुमार एवं पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा परिजनों को घटना से अवगत कराया. कुछ ही क्षण में घटनास्थल पर परिजन भी पहुंच गये और स्थिति भयावह देख चीत्कार उठे. परिजनों ने बताया कि हेतमपुर के सुदर्शन राम के पुत्र रवि कुमार की बारात टेंगरा गयी थी. संदीप कुमार व धीरज कुमार एक ही बाइक से उस बारात में शामिल होने गये थे. देर रात में दोनों घर लौट रहे थे. रास्ते में बरवाडीह पेट्रोल पंप के समीप अचानक एक अनियंत्रित टेलर ने उनकी बाइक को रौंद दिया. इससे घटनास्थल पर ही संदीप व धीरज की मौत हो गयी. इधर, घटना की खबर लगते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. स्वजनों में कोहराम मच गया. बारुण थाने की पुलिस भी पहुंच गयी. परिजनों के पहुंचने के बाद जरूरी पूछताछ कर शव को पोस्मार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया. बारुण थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया के टेलर और बाइक को जब्त कर लिया गया. कागजी कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद उक्त गांव में मातम का माहौल कायम हो गया. ज्ञात हो कि नेशनल हाइवे पर रफ्तार आम लोगों के जीवन पर भारी पड़ रहा है. हाल के दिनों में लगातार दुर्घटनाएं हुई है. कई लोगों की मौत हुई. बड़ी बात यह है कि अधिकांश घटनाओं के पीछे लापरवाही कारण बनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है