26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : व्याख्याता के घर से चोरोें ने उड़ाये लाखों के सामान

Aurangabad News: रिसियप थाने ने महज 500 मीटर दूरी पर एनएच के किनारे ही है घर

अंबा. रिसियप बाजार के एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के सामान उड़ा लिये. घटना शुक्रवार की रात की है. बड़ी बात यह है कि चोरों ने जिस घर को निशाना बनाया वह घर रिसियप थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर एनएच 139 पथ के किनारे स्थित है. एनएच पर पूरी रात आवागमन होने एवं पुलिस की पेट्रोलिंग होने के बाद भी किसी को चोरी की घटना की भनक तक नहीं लगी. घर वालों को चोरी की घटना की जानकारी तब हुई जब शनिवार की सुबह तकरीबन नौ बजे साफ-सफाई करने के लिए बाउंड्री के गेट में लगे ताला को खोलकर घर के अंदर पहुंचे. बाउंड्री के अंदर जाने पर मेन गेट में लगा हुआ ताला टूटा हुआ पाया. जब मकान के अंदर घूसे तो कई कमरों का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरे पड़े थे. गृहस्वामी ओम प्रकाश पांडेय ने बताया कि हाल ही में एनएच के किनारे मकान बनवाया था. उन्होंने बताया कि जिस मकान में चोरी हुई है, उससे 200 मीटर की दूरी पर गांव में ही पुराने मकान में सभी परिवार रहते हैं. उनके छोटे भाई जयप्रकाश पांडेय हजारीबाग में प्राइवेट जॉब करते हैं. घर आने पर वे लोग अधिकतर नए मकान में ही रहा करते थे. वे लोग भी एनएच किनारे स्थित मकान में भी कभी-कभी रहा करते है. शुक्रवार की रात परिवार के सभी सदस्य पुराने घर पर ही थे. ऐसे में सुनसान का फायदा उठाकर चोरों ने घर में रखे गोदरेज को तोड़कर आभूषण व अन्य कीमती सामान गायब कर दिया. गृह स्वामी ने घटना के संबंध में आवेदन पुलिस को दिया है. उन्होंने आवेदन में सोने का आभूषण, कीमती साड़ियां, के साथ-साथ 50 हजार नगद चोरी जाने का उल्लेख किया है. उन्होंने बताया कि चोरों ने घर से तकरीबन चार से पांच लाख रुपए के समान गायब किए हैं. घटना के बाद स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर चोरी की घटना हुई है, पुलिस की गश्ती अक्सर उक्त स्थल पर ही रहती है. इसके बावजूद भी चोरों ने पुलिस की गश्ती को धत्ता बताते हुए घटना का अंजाम दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गृह स्वामी ओमप्रकाश पांडेय निजी विद्यालय के संचालक है. घर के बगल में ही उनके द्वारा एजुकेशन वर्ल्ड नाम से निजी विद्यालय का संचालन किया जाता है. जबकि उनकी पत्नी अंबा के जनता महाविद्यालय लभरी परसावां में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं.

पुलिस ने की घटना की जांच

चोरी की घटना की सूचना मिलने पर रिसियप थाना की पुलिस पहुंची घटना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. इस संबंध में थानाध्यक्ष निशा कुमारी ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है. सूचना मिलने पर गश्ती दल को घटनास्थल पर भेजा गया था. साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया जा रहा है. आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. प्राप्त आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि घटना में संलिप्त लोग बच नहीं पायेंगे. जल्द ही चोरी की घटना का उद्वेदन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel