रफीगंज. रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के लोहरा पंचायत के लहंगिया गांव में बेखौफ चोरों ने एक साथ चार घरों को निशाना बनाया. चोरों ने चारों घरों से लाखों रुपये के सामान उड़ा लिये और फालतू सामानों को बधार में फेंक दिया. वैसे घटना सोमवार की रात की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, चोरों ने मनोज यादव, रंजन पासवान, सुरेश यादव व तौकिर आलम के घर में घुसकर घटना काे अंजाम दिया. तौकिर आलम ने बताया कि रात में पूरा परिवार खाना खाकर सो रहा था. मंगलवार की सुबह उठे तो देखा कि घर से सूटकेस एवं अन्य कीमती सामान गायब है. घर के कमरे में सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. 45000 रुपये नकद, सोने का झुमका, बाली, नथनी व चांदी का बाला व अंगूठी गायब थी. घटना की सूचना कासमा थाने की पुलिस को दी गयी. रंजन पासवान की पत्नी नीतू कुमारी ने बताया कि सोमवार को बट सावित्री पूजा थी. इस कारण पूरा जेवरात पहने हुए थी. उसने अपने ही कमरे में सारा जेवरात खोलकर पास के छोटे बक्से में रख दी थी, लेकिन सुबह उठी तो सब गायब थे. मनोज यादव की पत्नी चिंता देवी ने बताया कि उनकी बेटी की जेवरात व पैसे गायब हैं. वहीं सुरेश यादव ने बताया कि जरुरत की सामग्री चारी गयी है. यूं कहे कि चारों घरों से नकद व जेवरात मिलाकर लाखों रुपये की चोरी हुई है. घटना की जानकारी ग्रामीणों को तब हुई जब कुछ ग्रामीण टहलते हुए बधार में निकले. चोरों द्वारा बधार में फेंके गये फालतू सामानों पर नजर पड़ते ही गांव में कोहराम मच गया. जिन घरों में चोरी हुई वहां ग्रामीण पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इधर कासमा थानाध्यक्ष इमरान आलम में बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जायेगी. घटना की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है