औरंगाबाद कार्यालय. विश्व रेडक्रॉस दिवस पर गुरुवार को रेडक्रॉस सोसायटी औरंगाबाद के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से लोगों की सेवा की गयी. संस्था के सदस्यों ने सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फल वितरण कर संदेश दिया गया कि स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक आहार बहुत जरूरी है. इसके बाद रक्तदान शिविर लगाया गया. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह, उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह, जेल अधीक्षक, डीपीएम मो अनवर आलम, रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, नगर पर्षद के अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ रवि रंजन कुमार, डॉ शोभा रानी, रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष मरगुब आलम आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान रेडक्रॉस के संस्थापक हेनरी डयूनेंट को याद करते हुए अतिथियों ने उनके चित्र पर बारी-बारी से पुष्पांजलि अर्पित की. अतिथियों ने संस्था के महत्व को रेखांकित किया. रेडक्रॉस के चेयरमैन ने कहा कि रेडक्रॉस के माध्यम से पीड़ित मानवता की सेवा की जा रही है, अगलगी हो या अन्य आपदा तथा रक्त की कमी को पूरा करने का मामला. सभी स्तर पर रेडक्रॉस पीड़ित मानवता की सेवा के लिए प्रयासरत है. औरंगाबाद के सभी सक्रिय संस्था के कार्यकर्ता कहीं न कहीं रक्तदान के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रहे है. विश्व रेडक्रॉस दिवस हर वर्ष आठ मई को मनाया जाता है. विश्व रेडक्रॉस दिवस का महत्व संगठन के सिद्धांतों, उद्देश्यों और गतिविधियों को बढ़ावा देना है. यह संकट के समय मानवता व एकजुटता के महत्व को बताता है. अन्य वक्ताओं ने भी विश्व रेडक्रॉस दिवस के महत्वों पर चर्चा की. मौके पर नगर पर्षद उपाध्यक्ष मो एहसान, रेडक्रॉस के सचिव दीपक कुमार, पूर्व सचिव मनोज सिंह, कोषाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, समाजसेवी कृष्णा कुमार पिंटू, समन्वयक निरंजय कुमार, आशुतोष कुमार मोनू, विकास काली, विवेक सिंह चौहान, पार्षद इलताफ कुरैशी, सिकंदर हयात, अमित गुप्ता, खुर्शीद अहमद, श्री सीमेंट के एचआर हेड भरथ सिंह राठौर आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन धीरज अजनबी ने किया.
51 लोगों ने किया रक्तदान
विश्व रेडक्रॉस दिवस के मौके पर जरूरतमंदों के लिए 51 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान करने वालों में नप अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता, रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, प्रखंड बीस सूत्री के अध्यक्ष मनोज सिंह, शिव कुमार गुप्ता आदि शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

