19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय का केंद्र होने से छात्र-छात्राओं को मिल रहा लाभ

Aurangabad News:यहां नियमित विद्यार्थियों के साथ-साथ कार्यरत एवं अन्य लोग भी पत्राचार पद्धति से नामांकन लेकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं

दाउदनगर. महिला महाविद्यालय में वर्ष 2018 से संचालित मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय, छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा का अवसर उपलब्ध करा रहा है. यह विश्वविद्यालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त ग्रेड ए प्लस श्रेणी का है. यहां नियमित विद्यार्थियों के साथ-साथ कार्यरत एवं अन्य लोग भी पत्राचार पद्धति से नामांकन लेकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं. महाविद्यालय प्रशासन के अनुसार उर्दू भाषी छात्र-छात्राओं के लिए यहां स्नातक कला, विज्ञान, वाणिज्य, स्नातकोत्तर उर्दू, इस्लामिक अध्ययन, अरबी तथा इतिहास के साथ-साथ प्रबंधन (एमबीए), शिक्षा शास्त्र (बीएड) सहित कई डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं. इनमें पत्रकारिता एवं जनसंचार, अंग्रेजी शिक्षण, प्रारंभिक बाल्यकाल देखभाल एवं शिक्षा, विद्यालय नेतृत्व एवं प्रबंधन, रोजगारपरक कौशल, उर्दू डिप्लोमा, कार्यात्मक अंग्रेजी प्रमाण पत्र तथा अंग्रेजी माध्यम से उर्दू दक्षता प्रमाण पत्र प्रमुख हैं. वहीं हिन्दी भाषी छात्र-छात्राओं के लिए स्नातकोत्तर हिन्दी एवं अंग्रेजी की पढ़ाई की सुविधा भी उपलब्ध है. अध्ययन सहायता केंद्र में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र पटना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ हसनुद्दीन हैदर ने बताया कि स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर निर्धारित की गई है. वहीं, प्रबंधन (एमबीए) और शिक्षा शास्त्र (बीएड) पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तिथि 17 सितंबर तय की गई है. इस अवसर पर डॉ आसिफ अंसार (परामर्शदाता, पटना क्षेत्रीय केंद्र) तथा डॉ हसन इमाम मंजर (सह समन्वयक महिला महाविद्यालय दाउदनगर स्थित अध्ययन सहायता केंद्र) भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel