30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : समुदाय का सहयोग मिलने से समृद्ध होगा विद्यालय : डीपीओ

Aurangabad News:प्राथमिक स्कूल सोनबरसा में तिथि भोजन का किया गया आयोजन, जिप उपाध्यक्ष व प्रमुख ने विद्यालय के शैक्षणिक व्यवस्था का लिया जायजा

अंबा. विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था के लिए अभिभावक व शिक्षक के बीच संबंध में जरूरी है. अभिभावक को विद्यालय में आकर शिक्षक से बच्चों के शैक्षणिक गतिविधि का ज्यादा लेनी चाहिए. ये बातें जिप उपाध्यक्ष किरण सिंह ने कही. शनिवार को प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा में आयोजित तिथि भोजन कार्यक्रम के दौरान संबोधित कर रहे थे. उन्होंने प्रधानाध्यापक दिनेश राम को विद्यालय में लगाने के लिए पौधा उपलब्ध कराया. प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि विद्यालय में पठन-पाठन के साथ-साथ सामाजिक, सांस्कृतिक, खेलकूद समेत अन्य तरह की गतिविधियां आयोजित होने से शैक्षणिक व्यवस्था बेहतर होता है. डीपीओ राजीव रोशन ने कहा कि विद्यालय में एक दिन बच्चों को मध्याह्न भोजन गैर सरकारी व्यय से कराया जाना है. ऐसे आयोजन से विद्यालय और समुदाय का लगाव और गहरा होता है. समुदाय का सहयोग मिलने से जहां एक ओर विद्यालय और समृद्ध होगा वही विद्यालय के शैक्षणिक व्यवस्था में भी सुधार होंगे. तिथि भोजन कार्यक्रम में जिप उपाध्यक्ष, प्रमुख, डीपीओ के साथ-साथ मुखिया खुशबू कुमारी, डीआरपी संतोष कुमार सिंह, बीआरपी प्रभाकर कुमार सिंह, अकाउंटेंट अविनाश कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर विपिन कुमार, समाजसेवी अशोक सिंह, दुर्गेश सिंह, कृष्णा प्रसाद आदि अतिथि शामिल हुए. जन प्रतिनिधि एवं अधिकारियों साथ-साथ हेडमास्टर दिनेश राम, शिक्षिका अनीता गुप्ता मोहम्मद इमरान अंसारी, अभिभावक व वार्ड सदस्य मिकी देवी, पंच राजाराम यादव, विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव प्रभा देवी, अर्जुन सिंह, विनोद सिंह, अवधेश यादव, सीताराम पासवान युगल यादव आदि ने बच्चों के साथ बैठकर तिथि भोजन का आनंद लिया. इस क्रम में अधिकारी एवं प्रतिनिधियों ने बच्चों से पठन पाठन के संबंध में जानकारी प्राप्त की. लोगों ने विद्यालय के विधि व्यवस्था को सराहनीय बताया. कार्यक्रम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय दधपा व मिडिल स्कूल लभरी के शिक्षक भी शामिल हुए. इस मौके पर शिक्षक उपेंद्र कुमार विनोद कुमार चौहान विभा कुमारी अविनाश चंद्रशेखर दीपक कुमार कंचन कुमारी सलोनी कुमारी रिंकी कुमारी उदय कुमार श्रीकांत कुमार मनोज कुमार सिंह मनोज कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel