13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : जिला पर्षद की सामान्य बैठक में 15 करोड़ की योजनाएं पारित

Aurangabad News: सरकारी स्कूलों की बदहाली का छाया रहा मुद्दा, जवाब देते रहे डीइओ

औरंगाबाद कार्यालय. बुधवार को जिला पर्षद की सामान्य बैठक जिला पर्षद सभागार में जिला पर्षद अध्यक्ष प्रमिला देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में ओबरा विधायक ऋषि कुमार, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी व उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, उपाध्यक्ष किरण सिंह सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थिति थे. बैठक के प्रारंभ में पहले की बैठक में दिये गये निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की गयी. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 15वीं वित्त योजना की राशि से योजनाओं के चयन पर विचार-विमर्श किया गया. प्रमुख बिंदुओं पर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने प्रतिवेदन के साथ पृच्छाओं का विश्लेषण करते हुए सर्वसम्मति से सभी जिला पार्षदों व प्रमुखों को संतुष्ट कराया गया. साथ ही सभी पदाधिकारी को भी निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं का क्रियान्वयन में तेजी लाएं. गत बैठक की संपुष्ट शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं कृषि पर विभागवार विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में 15वीं वित आयोग की वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्राप्त 15 करोड़ रुपये से गांवों में विकास की गति को तेज करने व षष्टम राज्य वित्त आयोग की राशि से कार्य करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला पर्षद की आंतरिक संसाधन को बढ़ाने के लिए एवं जिले के विभिन्न प्रखंडों में जिला पर्षद के भूखंडों पर दुकान निर्माण कर बेरोजगार व नौजवान युवक-युवतियों को देने का निर्णय लिया गया. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा चापाकल मरम्मत में धीमी प्रगति को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए यथाशीघ्र चापाकलों की मरम्मत करने तथा नल जल योजना, जहां बंद पड़े हैं, वहां तत्काल चालू करने का निर्देश दिया गया. जिला पर्षद द्वारा शवदाह गृह निर्माण, शौचालय निर्माण, पुस्तकालय निर्माण, गांव में पक्की नाली-गली निर्माण सहित विभिन्न योजनाओं को प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला पार्षद शंकर यादव, अनिल यादव, सुरेंद्र यादव, अरविंद यादव, विकास कुमार, गायत्री देवी, हरि राम, दुधेश्वर पासवान, आसिफ शाह, प्रदीप चौरसिया, कुटुंबा प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी राम ईश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे. बैठक की बड़ी बात यह थी कि शिक्षा विभाग का मामला सुर्खियों में रहा. विद्यालयों में मनमानी व लापरवाही की गूंज रही. शिक्षा विभाग के डीइओ जवाब देते रहे.

आबादी में चल रहे आरओ प्लांट को किया जाये बंद : प्रमुख

कुटुंबा प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने प्राथमिक विद्यालय कोईरी बिगहा की जांच करते हुए विधि व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की. जर्जर भवन पर ध्यान दिलाया. सर्पदंश से मृत होने वाले व्यक्ति के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कारण दर्शाये नहीं जाने का मुद्दा उठाया. सिमरा बाजार के मुख्य पथ में जल जमाव से संबंधित ध्यान दिलाया. रेफरल अस्पताल कुटुंबा में कर्मचारियों और डॉक्टरों का डिपटेशन दूसरे जगह होने के बाद कार्य बाधित होने का मामला उठाते हुए वापसी की मांग की. आबादी क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे आरओ प्लांट को बंद करने की मांग की.

उपाध्यक्ष ने कई प्रस्ताव पर दिलाया ध्यान

जिला पर्षद उपाध्यक्ष किरण सिंह ने बैठक में कई प्रस्तावों पर ध्यान आकृष्ट कराया. कुटुंबा माली रोड से चिरैयांटांड होते हुए आज़ाद बिगहा-नटवा परसावा-विशुनपुर-तमसी रोड निर्माण कराने की मांग की. व्यापक जनहित में यह अति आवश्यक है. पिछले दो बैठक में भी यह प्रस्ताव लिया गया है. इस संदर्भ में कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास अभिकरण को निर्देशित किया जाये. कुटुंबा में (गोबास) में खाली पड़ी ज़मीन उपलब्ध है, वहां पर व्यापक जनहित में बिजली सब-स्टेशन का निर्माण कराया जाये. बटाने नदी में करकटा दोमुहान के पास पुल निर्माण कराने के लिए पुल निगम को लिखा जाये. कुटुंबा-भेड़िया रोड में भेड़िया भाया उर्दाना रोड की स्थिति काफी जर्जर है. इसे अति आवश्यक कार्रवाई करते हुए कार्यपालक अभियंता आरइओ को निर्देशित किया जाये. दोमुहान (सडसा) भाष्कर नगर पर प्रति वर्ष महोत्सव मनाने के लिए कला एवं संस्कृति विभाग, पटना को लिखा जाये. यह एक धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल है. यह बटाने व बतरे नदी का संगम है. जिला पर्षद की खाली पड़ी ज़मीन की घेराबंदी करायी जाये. साथ ही आय बढ़ाने के उद्देश्य से इस पर दुकान बनाने के लिए बेरोजगारों को लीज पर दिया जाये. 15वीं वित्त में बचे राशि का पूरक डीपीडीपी तैयार किया जाये. किसी कारण वश जिसमें अभी तक कार्य नहीं हुए हैं उसे पूरक डीपीडीपी तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति देकर व्यापक जनहित में कार्य कराया जाये. औरंगाबाद शहर में जिला पर्षद की ज़मीन को चिह्नित कर मापी कराते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel