बारुण. थाना क्षेत्र के बाबा बालूघाट के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. घटना बुधवार की शाम की है. जानकारी के अनुसार, बारुण-नवीनगर रोड में बाबा बालूघाट के समीप एक हाइवा ने बाइक सवार को ओवरटेक कर निकलने के दौरान रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, घटना की सूचना जैसे ही बारुण पुलिस को मिली थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव व पीएसआइ देवानंद दल बल के साथ पहुंचे. मृतक की पहचान नासरीगंज तिलसा गांव निवासी अनूप कुमार सिंह (उम्र 31 वर्ष) के रूप में हुई है. अनूप का ससुराल बारुण प्रखंड क्षेत्र के धमनी पंचायत के शोभेखाफ में ही था. वहीं, अनूप बिजली परियोजना में ही कार्य करता था. बारुण से नवीनगर तरफ अपनी बाइक से जा रहा था. उसी क्रम में ओवरटेक करते हुए हाइवा ने रौंद दिया. इधर, घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ समय तक बारुण-नवीनगर सड़क को जाम कर दिया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि लगातार उक्त सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं. कभी बालू की गाड़ियाें से तो कभी राख वाली गाड़िया से. लोगों का जीवन असुरक्षित हो गया है. बाबा बालूघाट के समीप काफी मात्रा में बालू सड़क पर गिरा पड़ा है, जिसके कारण सड़क पर चलने वाले वाहन अनियंत्रित होते है और गिरते रहते हैं. इससे दुर्घटनाएं हो रही है. इसका समाधान होना अनिवार्य है. थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने बताया कि हाइवा को जब्त कर लिया गया है. लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

