मदनपुर.
सलैया थाने की पुलिस ने 10 वर्षों से फरार चल रहे एक नक्सली को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार नक्सली मुकेश यादव उर्फ सूर्यदेव यादव कासमा थाना क्षेत्र के खैरा मनोरथ का रहने वाला है. गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने साझा की है. उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल की रात पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उनके नेतृत्व में एसटीएफ व औरंगाबाद पुलिस ने फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सलैया थाना कांड संख्या -10/14 के फरार अभियुक्त अपने घर पर आया हुआ है. सूचना पर पुलिस की टीम वहां पहुंची और घर की घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पकड़ाये अभियुक्त से आवश्यक पूछताछ व नाम- पता सत्यापन होने के बाद रविवार को उसे जेल भेज दिया गया है. हालांकि, उससे काफी देर तक पूछताछ भी की गयी, जिसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में कासमा थानाध्यक्ष इमरान आलम, सलैया थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा आदि भी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

