रफीगंज. रफीगंज-शिवगंज पथ में कियाखाप गांव के समीप अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आने से कियाखाप गांव के ही 55 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान छनू यादव की पत्नी कुसुम देवी के रूप में हुई है. हालांकि, घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही बदहवास परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और जिंदा समझकर महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. हालांकि, तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. इधर, महिला की मौत की पुष्टि होते ही परिजन आक्रोशित हो गये. शव को कियाखाप मुख्य पथ पर रखकर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ उपेंद्र दास, थानाध्यक्ष शंभु कुमार, अंचल अधिकारी राम कुमार रमन, एसआइ महेश कुमार, विनोद कुमार, ध्रुव कुमार, बबन जीत, मुक्तिदेव निराला, दल बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों व परिजनों को समझाने-बुझाने की कोशिश की. इस बीच बांस-बल्ली से सड़क को घेर दिया. फिर आगजनी कर विरोध जताने लगे. सड़क जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि, सड़क पर ब्रेकर लगाने एवं घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे. काफी मान -मनौवल का दौर चला. अंचलाधिकारी राम कुमार रमन ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा राशि, पारिवारिक लाभ की राशि एवं मुखिया गुड़िया देवी द्वारा कबीर अंत्येष्टि की राशि दिये जाने के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि औरंगाबाद में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

