बारुण. गुरुवार को प्रभात खबर में गौतम बुद्ध नगर भवन बना जुआरियों का अड्डा, प्रशासन बेखर शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और जुआड़ियों के अड्डे को ध्वस्त कर दिया. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सोनाली प्रिया ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भवन को बंद करा दिया है. जानकारी के अनुसार असामाजिक तत्वों ने नगर भवन का ताला तोड़कर कब्जा जमा लिया था, जिसके चलते वहां प्रतिदिन जुआ खेलने वालों की भीड़ रहती थी. प्रभात खबर ने भवन की जर्जरता और अव्यवस्था पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की, जिसके फलस्वरूप प्रशासन ने भवन को पुनः लॉक करवा दिया है और बताया है कि जल्द ही भवन की मरम्मति तथा सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कराया जायेगा. कार्यपालक पदाधिकारी सोनाली प्रिया ने स्पष्ट किया कि नगर भवन का उपयोग भविष्य में केवल सरकारी व गैरसरकारी बैठक, सांस्कृतिक कार्यक्रम व सामाजिक आयोजनों के लिए ही किया जायेगा. वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया है. उनका कहना है कि यह भवन अगर सही ढंग से उपयोग में आयेगा, तो क्षेत्र के युवाओं को एक बेहतर मंच मिलेगा और सामाजिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

