28.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : नवीनगर में 2400 मेगावाट के पावर प्लांट का होगा शिलान्यास : मंत्री

Aurangabad News: बिक्रमगंज में 48000 करोड़ से भी अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री

दाउदनगर. कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के तत्वावधान में भगवान प्रसाद-शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने व्यवसायियों के साथ जनसंवाद किया. उन्होंने 30 मई को बिक्रमगंज में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिक्रमगंज में 48000 करोड़ से भी अधिक राशि की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसमें औरंगाबाद जिले के नवीनगर में 2400 मेगावाट क्षमता का पावर प्लांट का शिलान्यास भी होना है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे विश्व के सर्वोच्च और सबसे लोकप्रिय नेता हैं. आज भारत अर्थव्यवस्था के मामले में पूरे विश्व में चौथे स्थान पर है. पीएम मोदी देश के सभी वर्गों के विकास की चिंता करते हैं. उन्होंने कहा कि 15-20 वर्ष से पहले बिहार की क्या हालत थी. अपराध और अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त था. व्यवसायी अपना घर संपत्ति बेचकर पलायन कर रहे थे. आज पुलिस खदेड़ कर अपराधियों को पकड़ती है और जेल के सलाखों में डालती है. बिहार में पहले छह मेडिकल को सरकारी मेडिकल कॉलेज थे. आज बिहार में 23 में सरकारी मेडिकल कॉलेज है और 18 पर काम चल रहा है. दो इंजीनियरिंग कॉलेज थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार प्रगति के पथ पर है.

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध

उन्होंने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की चर्चा करते हुए कहा कि अब किसी को भी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है. ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है. इसकी मॉनीटरिंग भी की जाती है और कार्रवाई भी की जाती है. हम लोग कोशिश में हैं कि आम जनता को त्वरित नहीं मिले और जल्द उनका काम हो. आठ मई से ऑनलाइन कंप्लेंट सिस्टम काम कर रहा है. हमलोग शिकायतों की जांच कर रहे हैं. गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई कर रहे हैं. ऑनलाइन सेवाओं की समीक्षा की जा रही है. कोई भी सीओ जमाबंदी के आवेदन को सीधे रिजेक्ट नहीं कर सकते हैं, उन्हें संबंधित व्यक्ति को बुलाकर उनका पक्ष सुनना होगा. डीसीएलआर को भी निर्देश दिया गया है कि यदि कोई सामान्य मामला हो तो तुरंत उसका जमाबंदी हो जाना चाहिए. इससे आवेदन रिजेक्ट होने के मामले बहुत घटे हैं.

प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा ने किया स्वागत

लोजपा( रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा ने मंत्री श्री सरावगी का स्वागत किया.उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से प्रधानमंत्री की सभा में उपस्थित होने की अपील करते हुए कहा कि भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है. लोगों को रोजगार मिल रहा है. जीविका दीदी, महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार में काम हो रहा है. गांव-गांव में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनवाया जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि आम जनता सीओ से त्रस्त है.वे अनुरोध करते हैं कि सीओ के कार्यों का मूल्यांकन भी साप्ताहिक रूप से किया. बकाश्त भूमि, माली गैजरुआ भूमि जिनके पास है,ऐसे के जमाबंदी के बारे में दिशा निर्देश आना चाहिए. मौके पर कैट के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ,भाजपा नेता मनोज कुशवाहा ,बबल कश्यप, जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी, स्वर्णकार आभूषण व्यवसायी संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रो राजेंद्र प्रसाद सर्राफ, लोजपा (आर) नेता महेंद्र पासवान, पूर्व जिला पर्षद उपाध्यक्ष संजय सिंह सोम, चिंटू मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. जनसंवाद का संचालन उपेंद्र कश्यप ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel