नवीनगर. नवीनगर थाना क्षेत्र के महीप बिगहा गांव के समीप हथियारबंद अपराधियों ने 30 वर्षीय युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. पता चला कि गोली युवक के बांह में लगी, जिसके बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसकी पहचान महीप बिगहा गांव निवासी चंद्रमल सिंह के पुत्र दीपक कुमार के रूप के हुई है. जानकारी के अनुसार, दीपक शनिवार को घर से सब्जी खरीदने नवीनगर बाजार गया था. सब्जी खरीदने के बाद वह बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था. इसी दौरान महीप बिगहा मोड़ के समीप किराना दुकान से कुछ सामग्री खरीदने के लिए बाइक रोका. जैसे ही वह बाइक को खड़ा किया, तभी पीछा कर रहे बाइक सवार अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दिया. अपराधियों के हथियार से निकली गोली युवक के बांह में लगी. गोली लगने के बाद वह घटनास्थल पर ही गिर गया. इसके बाद बाइक सवार अपराधी फरार हो गये. घटना के बाद उस जगह पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी दीपक को इलाज के लिए नवीनगर स्थित मगध मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. इधर, घटना की सूचना पर जख्मी युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे और उसका हाल जाना. इधर, घटना के बाद आक्रोशितों ने कुछ क्षण के लिए सड़क जाम कर विरोध जताया. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. पुलिस के पदाधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि महिप बिगहा मोड़ के समीप दीपक कुमार नामक युवक पर हमला किया गया. युवक को गोली लगी है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना का अंजाम देने वालों में तीन लोग शामिल थे, जिसमें एक व्यक्ति की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
अलग-अलग तरह की हो रही चर्चा
घटना के बाद इलाके में कई तरह की चर्चा हो रही है. कुछ लोगों का कहना है कि आपसी वर्चस्व के कारण गोलीबारी की घटना हुई है. गोली मारने वाले युवक भी आसपास के गांव के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि पहले किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट की घटना हुई थी. इसी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है. वैसे यह मामला पूरी तरह संदेह के घेरे में है. फिलहाल पुलिस हर पहलुओं पर जांच पड़ताल करने मे जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

