औरंगाबाद शहर. बिक्रमगंज में 30 मई को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है और एनडीए के कार्यकर्ता दिन-रात तैयारियों में जुटे हैं. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. इसी क्रम में बुधवार को शहर के सम्राट अशोक भवन में एनडीए की सभा हुई, जिसमें केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल व एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता शामिल हुए. सभा का संचालन पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने किया. कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया. भाजपा के जिला महामंत्री सतीश कुमार सिंह ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को बूके देकर स्वागत किया. सभी नेताओं ने अधिक से अधिक लोगों से पीएम मोदी की सभा में भाग लेते हुए इसे ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया. केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जिस उत्साह से इस बैठक में आपसभी शामिल हुए हैं. उसी तरह प्रधानमंत्री की सभा को ऐतिहासिक बनायें. आज भारत की पहचान वैश्विक स्तर पर एक शक्तिशाली राष्ट्र की बन चुकी है. पहले विदेशों के राष्ट्राध्यक्षों के सामने हम घुटने टेकते थे. आज भारत के सामने विदेशों के राष्ट्राध्यक्ष घुटने टेकते हैं. ऑपरेशन सिंदूर हो या सर्जिकल स्ट्राइक आतंकी शिविरों पर हमला यह दिखाया कि यह नया भारत है. आइएमएफ की रिपोर्ट बताती है कि भारत ने जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का मुकाम हासिल किया है. भारत का मान-सम्मान और स्वाभिमान पीएम के सशक्त हाथों में है.
सीएम ने बिहार में लाया क्रांतिकारी बदलाव
उन्होंने कहा कि जिस बिहार में दिन में बाहर निकलने से लोग डरते थे, आज उसी बिहार में महिलाएं रात में भी सुरक्षित चल सकती हैं. सीएम बनने के बाद नीतीश कुमार ने जिस तरह सड़क, बिजली, शिक्षा और कृषि में क्रांतिकारी बदलाव लाये हैं, वह बेमिसाल है. लालू-राबड़ी के दौर में जहां तार और पोल तक नहीं दिखते थे, आज 6,800 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही है. गांव से लेकर हाइवे तक सड़कें बनी है. शिक्षा व्यवस्था में सुधार हुआ है, अस्पताल बने है, शिक्षक बहाल हुए हैं. केंद्रीय मंत्री ने औरंगाबाद के हर विधानसभा क्षेत्र से 10 हजार कार्यकर्ताओं के पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया. कहा कि औरंगाबाद से कम से 70 से 75 हजार कार्यकर्ता विक्रमगंज में होने वाली पीएम की सभा में पहुंचें. जदयू के प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को पीएम की सभा में तत्परता से शामिल होने का आह्वान किया. मौके पर एमएलसी दिलीप सिंह, पूर्व एमएलसी राजन सिंह, पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह, ललन भुइंया, भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चंद्रवंशी, पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, नप अध्यक्ष उदय गुप्ता, लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू, हम जिलाध्यक्ष रंधीर सिंह, रालोमो जिलाध्यक्ष अशोक मेहता, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह, उपाध्यक्ष राकेश सिंह, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल शरण सिंह, जदयू नेता संजीव सिंह, मुख्य प्रवक्ता अजिताभ कुमार उर्फ रिंकू सिंह, सत्येंद्र चंद्रवंशी, ओंकारनाथ सिंह, जदयू नेत्री निशा सिंह, मंजरी सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, भाजपा नेता अनिल कुमार सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, कमला सिंह, सुनील शर्मा आदि उपस्थित थे.
ऐतिहासिक होगी पीएम की सभा : दिलीप जायसवाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर अरवल और औरंगाबाद में बैठक हो रही है. एनडीए कार्यकर्ताओं व आमलोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में पीएम की सभा में पहुंचे. गांव-गांव से लोग वहां पहुंचकर प्रधानमंत्री को सुनने के लिए आतुर हैं. जब प्रधानमंत्री मिथिला के झंझारपुर में आए थे, तब उन्होंने कहा था कि आतंकवादियों को माफ नहीं किया जायेगा. इसके बाद सेना ने पराक्रम दिखाया और 22 मिनट में पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. दुनिया ने नये भारत की ताकत को देखा. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक साथ आगमन स्वयं में ही ऐतिहासिक है. एनडीए के पांचों दलों के नेता तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ें.बिक्रमगंज में जुटेगी ऐतिहासिक भीड़ : सुशील
पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री मोदी का अब तक का रिकार्ड टूटेगा. ऐतिहासिक भीड़ जुटेगी. हर कोई इस क्षण का प्रत्यक्षदर्शी बनना चाहता है. गांव-गांव के लोग उत्साहित हैं. सभी चाह रहे हैं वे इस ऐतिहासिक सभा के सहभागी बनें. अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं और आमलोगों से समय से समय पर पहुंचने की अपील की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

