ओबरा.
प्रखंड के महुआ बिगहा निवासी विनोद कुमार सिंह को दूसरी बार प्रखंड बीस सूत्री का अध्यक्ष बनाये जाने और जयकुमार जानी एवं नागमणि वर्मा को सदस्य चुने जाने पर रतनपुर पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया. अध्यक्षता अधिवक्ता रामनरेश सिंह व संचालन सुरेंद्र कुमार सिंह ने किया. तमाम लोगों ने एक स्वार में कहा कि अध्यक्ष व सदस्य ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे. समाज के दबे-कुचले व गरीब की मदद करेंगे. विकास में भी अपनी भूमिका निभायेंगे. अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं को सही ढंग से संचालित कराने को लेकर वे प्रतिबद्ध है. सरकारी कार्यों में अनियमितता बर्दास्त नहीं की जायेगी. मौके पर उमा शंकर सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक सूर्यदेव सिंह, शिवकुमार सिंह, रामकुमार सिंह, अजीत पटेल, शिक्षक श्रीकांत सिंह, आनंद कुमार, नंदू पटेल, कुणाल कुमार, संतोष कुमार, दिनेश सिंह, अनिल कुमार, सुजय सिंह, सरपंच प्रतिनिधि संतोष कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

