औरंगाबाद/नवीनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के विरोध में महिला मोर्चा एनडीए का बिहार बंद का औरंगाबाद में असर दिखा. कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह नारेबाजी करते हुए महागठबंधन पर प्रहार किया. औरंगाबाद जिला मुख्यालय में भाजपा, जदयू, हम, लोजपा व राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बंद को ऐतिहासिक बताया. वैसे जरूरी सेवाओं को बंद से अलग रखा गया था इस वजह से लोगों को परेशानी नहीं हुई. औरंगाबाद मुख्यालय में भाजपा के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह चंद्रवंशी, जदयू जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू, हम जिलाध्यक्ष रंधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घूम-घूमकर लोगों से दुकान बंद करने की अपील की और इसका असर भी दिखा. दूसरी तरफ भाजपा के जिला महामंत्री व रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल सिंह, गोपाल शरण सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राकेश सिंह, जदयू के जिला प्रवक्ता अजिताभ कुमार उर्फ रिंकू सिंह, ओंकारनाथ सिंह, सत्येंद्र सिंह चंद्रवंशी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकास सिंह, मोनू सिंह, लोजपा नेता अभिषेक सिंह, रॉकी राज आदि शामिल थे.
पूर्व सांसद सुशील के नेतृत्व में बंद रहा नवीनगर
एनडीए के बिहार बंद में औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने नवीनगर में बिहार बंद का नेतृत्व किया. सभी लोगों से बंदी को सफल बनाने का अपील की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर जो अभद्र टिप्पणी की गयी है वह बहुत ही निंदनीय है. इसी को लेकर यह बंदी सुबह सात से 12 बजे तक किया गया. इधर, बंदी को सफल बनाने में व्यवसाय वर्ग एवं सामाजिक लोगों ने अपनी भूमिका निभायी. स्वेच्छा से अपनी दुकानों को बंद किया. बंद में जदयू नेता संजीव सिंह, समाजवादी नेता रामलखन सिंह, जिला प्रवक्ता उदय प्रताप सिंह, देव के पूर्व उप प्रमुख मनीष पाठक, फेसर के पूर्व मंडल अध्यक्ष भरत सिंह, भाजपा नेता शंकर सिंह, मुन्ना सिंह, आशुतोष शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी मितेंद्र कुमार सिंह, बसंत सिंह, शिवपूजन सिंह, अवधेश सिंह, अशोक सिंह, किशोर सिंह, टुनटुन सिंह, धर्मेंद्र कुमार, नरेंद्र सिंह, कुंदन सिंह, यशवंत सिंह, अक्षय पांडेय, मनीष सिंह, हरेंद्र सिंह, सूर्यवंश सिंह, मंटू कुमार, सुजीत सिंह, लल्लू सिंह, विरेंद्र सिंह, अमरेंद्र सिंह, विजय सिंह, दीपक सिंह, मिथिलेश सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

