औरंगाबाद/मदनपुर. सलैया थाना क्षेत्र के महुलान गांव के समीप सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में ऑटो सवार एक पांच वर्षीय बालक की मौत हो गयी. जबकि, उसकी मां और पिता गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना मंगलवार की दोपहर की बतायी जाती है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के खजुवतिया गांव निवासी रविंद्र रिकियासन के पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुई है. घायल रविंद्र रिकियासन और उसकी पत्नी रुनती देवी को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती कराया गया. हालांकि, बच्चे को भी जिंदा समझकर अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन ड्यूटी पर रहे डॉ आयुष्मान ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. इधर जानकारी मिली कि बदहवास परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और तीनों को वहां से लेकर सदर अस्पताल गये. सदर अस्पताल में भी डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया और पति-पत्नी का इलाज किया. इसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव लेकर घर चले गये. पता चला कि रविंद्र रिकियासन के रिश्तेदार के घर रफीगंज थाना क्षेत्र के कोना टिकरी गांव में शादी समारोह थी. पति-पत्नी अपने बच्चे को लेकर ऑटो से कोना टिकरी गांव जा रहे थे.कुछ और लोग भी ऑटो पर सवार थे. महुलान गांव के समीप अचानक ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. ऑटो से दबने की वजह से बच्चे की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो घटना के पीछे ऑटो चालक की लापरवाही कारण बनी है. ज्ञात हो कि तेज रफ्तार की वजह से ऑटो पलटने की घटना आम बात बन गयी है. कई लोगों की जान भी जा चुकी है. सवारियों को जल्दबाजी में ढोने की फिराक में ऑटो चालक सवारियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

