ओबरा. ओबरा प्रखंड के महथू गांव में शरारती तत्वों द्वारा एक समाज को देश से बाहर निकाले जाने से संबंधित पोस्टर चिपकाये जाने से अचानक आक्रोश उभर आया. देखते-देखते गांव के ग्रामीण एकजुट हुए और शरारती तत्वों पर कार्रवाई करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि शनिवार की अहले सुबह जब गांव के कुछ लोग मॉर्निंग वॉक के लिए गांव से पूरब निकले तो देखा गया कि मुख्य रास्ते पर रहे बिजली के पोल पर आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाया हुआ है. एक समाज को देश से बाहर निकालने से संबंधित शब्द अंकित किये गये है. पोस्टर में डॉ कृष्णा एवं जय भीम लिखा हुआ था. इसके बाद गांव में आक्रोश उभर आया. ग्रामीण छोटू चौबे, आनंद विश्वकर्मा, शिवपूजन दूबे, पिंटू तिवारी, मुन्ना तिवारी, पप्पू चौबे, सुनील पांडेय, यमुना सिंह, रामविलास यादव, छठन पासवान, जितेंद्र कुमार एवं महेंद्र शर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर नारेबाजी कर आक्रोश जताया. लोगों ने कहा कि जम्होर थानाध्यक्ष को सूचना दी गयी है. वरीय पदाधिकारी को भी लिखित आवेदन दिया जायेगा. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग करते हुए शरारती तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सभी जाति व समुदाय के लोग मिलजुल कर रह रहे हैं. किसी तरह का कोई विवाद नहीं है. भाईचारे और एकता की डोर को कुछ लोग तोड़ने की कोशिश कर रहे है. बिजली के खंभों पर आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाना समाज को तोड़ने वाला है. छोटू चौबे ने कहा कि गांव में आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाकर उन्हें चुनौती दी जा रही है. इधर, जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गयी है. मामले की छानबीन भी की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

