गोह. गोह थाना क्षेत्र के तुलसी बिगहा गांव में शुक्रवार की सुबह एक निजी स्कूल बस ने साइकिल सवार छात्र को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल छात्र की पहचान उपहारा थाना क्षेत्र के हसामपुर गांव निवासी ललन मिस्त्री के 15 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के रूप में की गयी है. परिजनों के अनुसार अंकुश रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह भी साइकिल से गोह स्थित कोचिंग करने जा रहा था. जैसे ही वह तुलसी बिगहा गांव के पास पहुंचा, तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक निजी स्कूल बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही अंकुश साइकिल समेत सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे तत्काल गोह स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां के चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया. वर्तमान में वहां उसका इलाज जारी है. ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में स्कूल बस और अन्य वाहनों की तेज रफ्तार से आवाजाही आम हो गयी है. आये दिन छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन और परिवहन विभाग की ओर से इस पर रोक लगाने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

