28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : नियोजन मेले में 900 लोगों का किया गया मार्गदर्शन, 316 सेलेक्ट

Aurangabad News: काराकाट सांसद ने किया उद्घाटन, कहा-निजी क्षेत्र में भी करनी होगी आरक्षण की व्यवस्था

दाउदनगर. जिला नियोजनालय के तत्वावधान में जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले का आयोजन प्रखंड कार्यालय के मैदान में किया गया. इसका उद्घाटन काराकाट सांसद राजाराम सिंह, बीडीओ मो जफर इमाम, मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का संचालन जिला नियोजन पदाधिकारी दिनेश तिवारी ने किया. इस मेले में 23 नियोजकों ने भाग लिया. आरएसइटीआइ, डीआरसीसी, आइटीआइ, अप्रेंटिसशिप, श्रम विभाग आदि ने स्टॉल लगाकर 900 युवकों का मार्गदर्शन किया. विभिन्न नियोजकों द्वारा 648 बायोडाटा प्राप्त किया गया, जिसमें 316 अभ्यर्थियों को मेला स्थल पर शॉर्टलिस्टेड व सेलेक्टेड किया गया. मेले में लगभग 1000 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए काराकाट सांसद ने कहा कि नियोजन के लिए यह मेला लगाया गया है. इस मेले से आम बेरोजगार लड़कों-लड़कियों को जोड़ने की जरूरत है. उनमें आशा पैदा करने की जरूरत है. देश में सरकारी नौकरियों को कम करने व निजी क्षेत्र को बढ़ावा देने की पॉलिसी चल रही है. पढ़े-लिखे नौजवानों व बेरोजगारों की इच्छा है कि उन्हें सरकारी नौकरी मिले. सम्मानजनक नौकरी मिले. अगर हम काम कर रहे हैं तो उसका एक सम्मानजनक वेतन मिले. सरकारी नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था से भी समाज के वंचित पिछड़े, दलित वर्ग के बेरोजगार युवाओं को थोड़ा -सा संरक्षण मिल जाता है. निजी क्षेत्र में ऐसा नहीं है .आने वाले दिनों में निजी क्षेत्र में भी इसकी व्यवस्था करनी होगी. निजी क्षेत्र में भी आरक्षण देना होगा. बीडीओ ने कहा कि तकनीकी शिक्षा बहुत ही जरूरी है. मुख्य पार्षद ने कहा कि दाउदनगर में नियोजन सह मार्गदर्शन मिला बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की दिशा में एक अच्छी पहल है. लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा ने भी युवाओं का मार्गदर्शन किया. भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी ने इस आयोजन की सराहना की. मौके पर डीएसएम राकेश कुमार, सुधा रंजन, केवाईपी निदेशक रौशन कुमार सिन्हा, संचालक शंभु कुमार, मुकेश मिश्रा, शंभुशरण सत्यार्थी, राजेश कुमार सिन्हा, अजय कुमार समेत सभी केवाईपी कोडिनेटर, उच्चवर्गीय लिपिक संजय कुमार, निम्नवर्गीय लिपिक रंजीत कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर सोहराब आलम के अलावे डीआरसीसी कर्मी अखिलेश भगत, विनय कुमार, प्रमीला देवी, सन्नी कुमार उपस्थित थे. उक्त मेले में कुशल युवा कार्यक्रम एवं डोमेन स्कील से जुड़े विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel