देव थाने के समीप महायज्ञ में भक्ति, आस्था और तप का दिखा अद्भुत संगम
काशी से आये आचार्यों के मंत्रोच्चारण से भक्तिमय हुआ माहौलदेव. देव नगर पंचायत में थाना के समीप आयोजित सात दिवसीय मां काली प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. कथा का शुभारंभ दो जून को कलश यात्रा के साथ हो गया था. आयोजित महायज्ञ में भक्ति, आस्था, तप का अद्भुत संगम दिख रहा है. काशी के प्रमुख यज्ञाचार्यों के मंत्रोच्चारण से आबोहवा में ऋचाएं घुल रही हैं. यज्ञ मंडप से निकल रही हवन की सुगंध से माहौल बदला हुआ है. यज्ञाचार्य स्वामी विष्णु चित आचार्य के नेतृत्व में गिरजा शंकर मिश्र, शशांक मिश्रा, सुशील मिश्र, अवधेश मिश्रा, अरुण मिश्रा, हरिदास जी महाराज, बबलू शास्त्री के एक साथ वेद मंत्र से मानों देव लोक उतर आया हो. यज्ञ में इलाके के प्रबुद्ध लोगों की भीड़ लगी रही. यज्ञ मंडप की परिक्रमा 24 घंटे अनवरत चल रही है. परिक्रमा कर भक्त पुण्य के भागी बन रहे है. वहीं अंतरराष्ट्रीय कथा वाचिका साध्वी शिवाजली किशोरी द्वारा देर रात तक चल रही देवी भागवत कथा के सागर में लोग गोता लगा रहे हैं.
यज्ञ से मिटा आपसी मतभेद, सभी लोग जुटे
आपसी मतभेद को भुलाकर इलाके के लोग अपने-अपने सामर्थ्य के साथ यज्ञ को सफल बनाने में जुटे हैं. लोगों के लिए भंडारे का आयोजन भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. भंडारा समाजसेवी शक्ति मिश्रा द्वारा चलाया जा रहा है.यज्ञ के दौरान काली मंदिर में मां काली की प्राण प्रतिष्ठा भी की जायेगी.आज नगर भ्रमण पर निकलेंगे मां काली व कार्तिक जी
देव नगर पंचायत के थाना के समीप आयोजित सात दिवसीय मां काली प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ को लेकर गुरुवार को नगर भ्रमण होगा. यज्ञ समिति ने सभी गांवों के ग्रामीणों और प्रखंडवासियों से इसमें भाग लेने की अपील की है. नगर भ्रमण शाम तीन बजे से शुरू होगा. श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया गया है. यह महायज्ञ श्रद्धालुओं के लिए आस्था और समाज सेवा का अद्भुत अनुभव बन गया है. यज्ञ को ऐतिहासिक बनाने में प्रमुख रूप से संरक्षक बिपिन सिंह समाजसेवी लक्ष्मण गुप्ता, समाजसेवी मोनू सिंह, समाजसेवी शक्ति मिश्रा, समाजसेवी आलोक सिंह, यज्ञ प्रभारी गोपाल मिश्रा, मदन मोहन पाठक, धीरज पांडेय, दिनेश पाठक, विनोद सिंह समिति के अध्यक्ष विनोद यादव, उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, उपाध्यक्ष राम प्रवेश सिंह, उपाध्यक्ष बीटू सिंह, उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, उपाध्यक्ष अवंत सिंह, सचिव पवन पांडेय, उप सचिव मुकुल सिंह, नगर अध्यक्ष पिंटू साहिल, बिपिन कुमार, कोषाध्यक्ष उपेंद्र चौधरी, उप कोषाध्यक्ष बलेश गुप्ता सक्रिय सदस्य रॉबिन सिंह, दीपक धनराज, पीयूष सिंह, नरेन्द्र साव, रविशंकर पांडेय, चंदन सिंह, सौरभ सिंह, बालेश्वर यादव, गोरख साव, कंचन देव, उपेंद्र यादव, उमेश कुमार, लाल जी, विकास कुमार, लड़ूस कुमार, संदीप दूबे, लवकुश कुमार, दिनेश कुमार आदि भूमिका निभा रहे है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

