औरंगाबाद शहर. विधानसभा चुनाव को लेकर चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को जिले के कुटुंबा प्रखंड के काला पहाड़ में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन नोडल पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश के मार्गदर्शन में किया गया तथा पंजीकृत सांस्कृतिक दल पल्लवी आर्ट्स सोसाइटी, मधुबनी की टीम ने प्रभावशाली प्रस्तुति दी. नाटक के माध्यम से कलाकारों ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नागरिकों से अपील की कि वे 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में शांतिपूर्ण, निर्भीक और शत-प्रतिशत मतदान करें. इस कार्यक्रम में 100 से अधिक दर्शक उपस्थित रहे, जिन्होंने कलाकारों की प्रस्तुति का उत्साहपूर्वक स्वागत किया. नुक्कड़ नाटक के जोशीले संवादों और नारों ने लोगों के बीच मतदान के प्रति नयी ऊर्जा और जागरूकता का संचार किया. जिला प्रशासन की ओर से यह पहल जिले के हर कोने तक लोकतंत्र का संदेश पहुंचाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

