औरंगाबाद/ नवीनगर. नवीनगर प्रखंड के बड़ेम थाना क्षेत्र के उरदाना मोड़ के समीप दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार 74 वर्षीय वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान बड़ेम थाना क्षेत्र के महुआंव गांव निवासी कृष्णा साव के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि कृष्णा साव 15 दिन पहले यानी आठ मई को उरदाना मोड़ पर बाइक दुर्घटना में घायल हो गये थे. शनिवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि कृष्णा साव अपने गांव में ही किराना दुकान चलाते थे. किराना दुकान से संबंधित सामान लाने के लिए बाइक से उरदाना मोड़ तरफ गये थे. सामान लेकर लौटने के दौरान एक बाइक सवार ने टक्कर मार दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया था. इसके बाद परिजन कृष्णा साव को लेकर ट्राॅमा सेंटर वाराणसी चले गये थे. शुक्रवार की शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजन शव लेकर अपने पैतृक गांव पहुंचे और घटना की सूचना बड़ेम थाने की पुलिस को दी. सूचना पर बड़ेम थाने की पुलिस महुआंव गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करायी. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है