21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमरंजय पांडेय चुने गये अध्यक्ष

मग विद्वत परिषद देव धाम की नवीनगर प्रखंड शाखा का चुनाव संपन्न

मग विद्वत परिषद देव धाम की नवीनगर प्रखंड शाखा का चुनाव संपन्न

औरंगाबाद नगर.

मग विद्वत परिषद, देवधाम औरंगाबाद की प्रखंड स्तरीय शाखा नवीनगर उत्तरी की एक बैठक बरियावां स्थित ललित कुमार पांडेय के आवास पर हुई, जिसकी अध्यक्षता संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष योगेश कुमार मिश्र तथा संचालन केन्द्रीय संगठन सचिव धनंजय जयपुरी ने किया. बैठक की शुरुआत स्वस्तिवाचन एवं सूर्य नारायण की विधिवत पूजा के साथ की गयी. केंद्रीय संरक्षक गुप्तेश्वर पाठक ने सामाजिक संगठन पर जोर देते हुए कहा कि जब तक हम एकजुट नहीं होंगे, तब तक किसी भी क्षेत्र में हमें उचित स्थान प्राप्त नहीं होगा. कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय ने कहा कि संगठन का विस्तार जब तक ग्रामीण स्तर तक नहीं होगा, यथोचित विकास संभव नहीं. अध्यक्षीय उद्बोधन में योगेश कुमार मिश्र में कहा कि समाज के विकास के लिए स्वस्थ मानसिकता के साथ-साथ एक-दूसरे की सहायता के लिए जी-जान से तैयार होना पड़ेगा. बैठक में नवीनगर (उत्तरी) शाखा की कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से अमरंजय पांडेय को अध्यक्ष, ललित पांडेय को सचिव, रविंद्र कुमार पाठक को संगठन सचिव, संतोष कुमार पांडेय को कोषाध्यक्ष तथा नरेंद्र कुमार पाठक को अंकेक्षक मनोनित किया गया. इस अवसर पर अखिलेश पांडेय, इंजीनियर वीरेंद्र पाठक, मिथिलेश पांडेय, कमलेश पाठक, संतोष कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel