ePaper

दिव्यांगों को सभी कानूनी अधिकार, वंचित होने पर प्राधिकार में करें शिकायत

4 Dec, 2025 5:15 pm
विज्ञापन
दिव्यांगों को सभी कानूनी अधिकार, वंचित होने पर प्राधिकार में करें शिकायत

कानूनी अधिकारों पर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

विज्ञापन

कानूनी अधिकारों पर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन औरंगाबाद शहर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार स्थित विधिक सेवा सदन में प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल द्वारा दिव्यांगों को प्रदत्त विभिन्न कानूनी अधिकारों पर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम सभी दिव्यांगों को नालसा द्वारा दिव्यांगता से संबंधित प्रदत्त चलचित्र दिखाया गया. इस दौरान बिहार दिव्यांग अधिकार मंच की जिला शाखा के सचिव गुप्ता पासवान सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित थे. सचिव तान्या पटेल ने कहा कि दुनियाभर में दिव्यांगता को अब व्यक्तिगत कमी के बजाय सामाजिक व संरचनात्मक बाधा के रूप में समझा जाने लगा है जो पूर्ण व समान भागीदारी को बाधित करती है. इसी कारण संयुक्त राष्ट्र हर साल तीन दिसंबर को दिव्यांग व्यक्तियों के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाता है. इस दिवस का उद्देश्य दिव्यांगजन अधिकारों को सुदृढ़ करना तथा न्याय वितरण प्रणाली में सुगम्यता और समावेशन को बढ़ावा देना है जो दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत एक महत्वपूर्ण प्रतिबद्धता है. उन्होंने उपस्थित दिव्यांगजनों को बताया कि उन्हें सभी प्रकार के कानूनी अधिकार प्राप्त हैं. यदि किसी को किसी भी प्रकार के कानूनी लाभ या अधिकार से वंचित किया जाये, तो वे जिला विधिक सेवा प्राधिकार को सूचित करें. प्राधिकार उनकी कानूनी सुरक्षा एवं समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेगा. सचिव ने बताया कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य दिव्यांगजन समावेशन और सामाजिक प्रगति को बढ़ावा देना है. इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शृंखलाबद्ध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. तीन दिसंबर को बारूण बुनियाद केंद्र में दिव्यांगों को प्रदत्त अधिकार एवं कानूनी संरक्षण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं, गुरुवार को बभंडीह स्थित बालगृह में, जहां 19 दिव्यांग बच्चे आवासित हैं, पेंटिंग कार्यक्रम का आयोजन सचिव की उपस्थिति में किया गया. पेंटिंग के बाद बच्चों को उनकी प्रतिभा के अनुरूप कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया. सभी बच्चों के बीच चॉकलेट का भी वितरण किया गया. इस कार्यक्रम से बच्चे काफी उत्साहित व खुश नजर आये. इस अवसर पर बालगृह के अधीक्षक अजीत कुमार तथा बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक महेश आनंद भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SUDHIR KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By SUDHIR KUMAR SINGH

SUDHIR KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें