24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेढ़ साल बाद यूडी केस हत्या में हुआ तब्दील, वेसरा रिपोर्ट पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज

अनुसंधानकर्ता एवं वर्तमान ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि गत 31 नवंबर 2023 को दीवान बिगहा के दक्षिण एक कुएं से युवक का शव बरामद किया गया था

देव.

देव क्षेत्र के दीवान बिगहा गांव में एक कुएं से बरामद हुए शव के वेसरा रिपोर्ट के आधार पर डेढ़ साल बाद देव थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अनुसंधानकर्ता एवं वर्तमान ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि गत 31 नवंबर 2023 को दीवान बिगहा के दक्षिण एक कुएं से युवक का शव बरामद किया गया था. उसकी पहचान दीवान बिगहा निवासी भरत सिंह के पुत्र नवीन कुमार के रूप में हुई थी. मृतक के भाई संजय कुमार सिंह द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर यूडी केस 14 /2023 दर्ज की गयी थी. उस समय पोस्टमार्टम के पश्चात मृतक के भेसरा को सुरक्षित रखा गया था उक्त भेसरा को मगध मेडिकल कॉलेज गया एवं विधि विज्ञान प्रयोगशाला पटना में जांच के लिए भेजा गया था. जांचोप्रांत रिपोर्ट आया कि मृतक की मृत्यु का कारण हत्या है. तदोपरांत देव थाने में दर्ज उक्त यूडी केस हत्या की प्राथमिकी में तब्दील कर दी गयी है. देव थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि अनुसंधानकर्ता नीतीश कुमार के बयान पर देव थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर पुनः अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. इधर, हत्या की प्राथमिकी की सूचना से गांव में सनसनी फैल गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel