10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव में सीमा से अधिक या अनुचित खर्च पर होगी कार्रवाई, प्रत्याशी रखें ब्यौरा

AURANGABAD NEWS.निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के आलोक में नवीनगर, कुटुंबा व औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन व्यय के अनुश्रवण एवं संधारण से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा की गयी.

निर्वाचन व्यय के अनुश्रवण व संधारण से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा की गयी फोटो- 21- अभिलेखों की जांच करते व्यय प्रेक्षक प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के आलोक में नवीनगर, कुटुंबा व औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन व्यय के अनुश्रवण एवं संधारण से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा की गयी. व्यय प्रेक्षक ईशान रीमान खड़कोगर के पर्यवेक्षण में कुटुंबा, औरंगाबाद एवं नवीनगर विधानसभा क्षेत्रों के सभी प्रत्याशियों के लिए तृतीय लेखा जांच का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित वाणिज्य कर कार्यालय में संचालित निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग में किया गया. इस तृतीय लेखा जांच के दौरान प्रत्येक प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय विवरण की बारीकी से जांच की गयी. इसमें प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत की गयी कैश बुक, व्यय रजिस्टर, भुगतान रसीदें, विज्ञापन व्यय, वाहन उपयोग विवरण, सभा व रैली आयोजन खर्च, पोस्टर-बैनर छपाई, मीडिया विज्ञापन व्यय, बैंक खाता विवरण व अन्य संबंधित दस्तावेजों का परीक्षण निर्वाचन व्यय अनुश्रवण शाखा के पदाधिकारियों ने किया. व्यय प्रेक्षक ईशान रीमान खड़कोगर ने जांच के दौरान उपस्थित सभी प्रत्याशियों एवं उनके निर्वाचन व्यय अभिकर्ताओं को भारत निर्वाचन आयोग से निर्धारित व्यय सीमा, लेखा संधारण के प्रारूप और पारदर्शी लेखा प्रस्तुतिकरण के विषय में विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि आयोग से निर्धारित व्यय सीमा के उल्लंघन, अपारदर्शी या अपूर्ण लेखा प्रस्तुतीकरण अथवा अनुचित खर्च के उपयोग की स्थिति में आवश्यकतानुसार आयोग के निर्देशानुसार विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राज्य कर संयुक्त आयुक्त सह व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी निर्वाचन रवि रंजन आलोक व सहायक नोडल पदाधिकारी गुंजन कुमार ने बताया कि जिला निर्वाचन व्यय अनुश्रवण का उद्देश्य केवल नियंत्रण नहीं, बल्कि निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करना है. उन्होंने निर्वाचन व्यय संधारण में डिजिटल साधनों के उपयोग को भी प्रोत्साहित किया, ताकि प्रत्याशियों को सटीक और समयबद्ध रिपोर्ट तैयार करने में सुविधा हो. इस मौके पर सभी सहायक व्यय प्रेक्षक, शोभा कुमारी, गुलफसा नाज, रश्मि सिंह, विशाल कुमार, राहुल कुमार, पवन कुमार आदि उपस्थित थे. बैठक के दौरान व्यय प्रेक्षक ने यह भी निर्देश दिया कि सभी प्रत्याशी आगामी निर्धारित तिथि तक अपने व्यय विवरणों का अद्यतन करते रहें व अंतिम लेखा जांच से पूर्व सभी प्रविष्टियों की सटीकता सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel