20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम से लौटे रहे युवक पर चाकू से हमला

दाउदनगर थाना क्षेत्र के जिनोरिया बस स्टैंड के समीप हुई वारदात

घायल युवक का अस्पताल में चल रहा इलाज

औरंगाबाद ग्रामीण.

दाउदनगर थाना क्षेत्र के जिनोरिया बस स्टैंड के समीप रविवार की रात केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाये जाने को लेकर दो पक्षों के बीच बहस हुई और फिर देखते-देखते मारपीट में बदल गयी. आवेश में कुछ लोगों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. इससे उक्त युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के धनावां गांव निवासी मृत्युंजय पासवान के रूप में हुई है. युवक के सिर पर चाकू से तीन-चार बार हमला किया गया. इससे उसके सिर में गहरा जख्म हो गया. रविवार की रात सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी युवक के पिता कपिलदेव पासवान ने बताया कि उसका बेटा मृत्युंजय लोजपा (रामविलास) का दाउदनगर प्रखंड के कर्मा पंचायत का अध्यक्ष है. वह पंचायत के अन्य लोगों को लेकर रविवार को राजगीर में आयोजित चिराग पासवान की रैली में शामिल होने गया था. रैली से लौटने के बाद जिनोरिया बस स्टैंड समीप मेडिकल पर वह दवा लेने गया था, जहां गोविंद सिंह और रवि यादव नामक व्यक्ति उक्त मेडिकल पर पहले से ही मौजूद थे. इसके बाद उक्त दोनों व्यक्ति मृत्युंजय से चिराग पासवान की रैली को लेकर चर्चा करने लगे. इसी बीच बहसबाजी शुरू हो गयी. मामला तूल पकड़ लिया. आरोप है कि गोविंद ने गाली-गलौज करते हुए सिर पर चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. अफरातफरी की स्थिति रही. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा ही घटना की जानकारी जख्मी युवक के परिजनों को दी गयी. सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे व युवक को आनन -फानन में इलाज के लिए दाउदनगर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. दाउदनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मारपीट में एक युवक पर चाकू से हमले की सूचना मिली है. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. आवेदन या फर्द बयान मिलने के बाद मामले में एफआइआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel