दाउदनगर.
थाना क्षेत्र के गोह-गया रोड पर गाजा बिगहा पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक के धक्के से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से हो गया.घायल युवक पिंटू पासवान हसपुरा थाना क्षेत्र के कोईलवां गांव का निवासी बताया जाता है. घटना शुक्रवार की देर रात की बतायी जाती है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, युवक केरा स्थित अपने रिश्तेदार के घर से बाइक से अपने घर जा रहा था. गाजा बिगहा पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को दाउदनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद शनिवार को बेहतर इलाज के लिए बड़े चिकित्सालय में पटना रेफर कर दिया है. घटना के संबंध में युवक के रिश्तेदार केरा निवासी वीर कुंवर कुमार द्वारा एक आवेदन थाने में दिया गया है. इसमें कहा गया है कि ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से पीछे से धक्का मार दिया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

