6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज के लिए होगा उग्र आंदोलन

बैठक में लोगों ने आंदोलन करने का लिया निर्णय, कहा- मुख्यमंत्री की घोषणा की अवहेलना कर रही है धार्मिक न्यास पर्षद

देव.

देव में मेडिकल कॉलेज निर्माण की संभावनाएं लगभग खत्म होने की स्थिति में अब आवाज उठने लगी है. पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए देव के लोगों ने बैठक की. पूर्व शिक्षक अजय गुरू की अध्यक्षता में समाजसेवीयों नें कहा की जब जिला प्रशासन से मेडिकल कॉलेज के संबंध में मिलना चाहते हैं, तो कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा रहा है. अंतत: विचार–विमर्श हुआ की धार्मिक न्यास बोर्ड के प्रशासनिक अधिकारी से मिलकर अड़चनों को समझा जाए व इसके बाद निराकरण के लिए सचिवालय को अवगत कराया जाए. यदि किसी तरह की बात नहीं बनी, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा किये जाने के बावजूद भी देव में मेडिकल कॉलेज में जबरदस्ती अड़चन पैदा करना राजनैतिक षड़यंत्र की बू आ रही है. मुखिया मनोज सिंह ने कहा कि पातालगंगा मठ की जमीन ब्रह्मचारी ज्ञानीनंद बाबा की तपोभूमि द्वारा अर्जित की गयी है. इसमें महंत का पावर हीं सर्वोपरी होता है. ये पातालगंगा के डीड में भी स्पष्ट रूप से उल्लेखित है. पाताल गंगा मठ के महंत ने स्पष्ट रूप से मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन देने के लिए लिखित दे दिया है. इसलिए बोर्ड के पदाधिकारियों कि मनमानी को रोकने के लिए उग्र आंदोलन करना हीं एक देववासी का विकल्प है. बैठक में रुपेश कुमार, दीपक गुप्ता, विजय सिंह, प्रमोद कुमार, अमरेंद्र तिवारी, उदय सिंह, राजदेव भगत, सूरजदेव यादव, बलिराम सिंह, राम इक़बाल एहमद, उपेंद्र यादव, राहुल सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel