हसपुरा.
प्रखंड की मलहारा पंचायत अंतर्गत शाहपुर गांव में श्री दुर्गा प्राणप्रतिष्ठा के लिए चंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है. इसको लेकर गाजे-बाजे व घोड़ा के साथ जलभरी शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. वातावरण भक्तिमय हो गया. मुख्य यजमान-सपत्नीक विश्वकर्मा प्रसाद शौंडिक है. यज्ञिय कार्य संपादन में दीपक प्रसाद गुप्ता का सहयोग है. यह यज्ञ पूज्यपाद गुरुदेव आचार्य पंडित लालमोहन शास्त्री के निर्देशन में हो रहा है.वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आचार्य पंडित लाल मोहन शास्त्री ने जखौरा-मलहारा के (पुनपुन नदी) आदिगंगा पून-पूना सूर्य नारायण घाट से कलश में जलारोहण कराया. जलभरी में विशेष रूप महिलाओं ने भाग लेकर जलभरी की शोभायात्रा को विशाल रूप बना दी. इससे सैकड़ों की संख्या में कुंवारी महिलाएं भाग लेकर जलभरी की शोभायात्रा को सफल बना दिया. आचार्य पंडित लाल मोहन शास्त्री ने कहा सनातन धर्म में जहां हवण यज्ञ का आयोजन हो उस इलाका के ग्रामीण को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. हवण- यज्ञ की आहुति मनुष्य को सुखमय जीवन का राह सिखाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है