पुष्पवर्षा के बीच गूंजे जयकारे
प्रतिनिधि, गोह.
जन्माष्टमी के अवसर पर रविवार को गोह प्रखंड मुख्यालय के तुलसी बिगहा गांव से भगवान श्रीकृष्ण की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और पूरे गोह में जय श्रीकृष्ण के उद्घोष से माहौल भक्तिमय बना रहा. शोभायात्रा तुलसी बिगहा से प्रारंभ होकर गोह के विभिन्न मार्गों से गुजरते जगतपति चौक पहुंची. यहां भगवान श्रीकृष्ण, राधारानी और अन्य स्वरूपों में सजे कलाकार भक्ति गीतों पर थिरकते हुए करतब दिखाये. जगह-जगह श्रद्धालुओं ने झांकी का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. शोभायात्रा में सबसे आगे केसरिया ध्वज लिए श्रद्धालु चल रहे थे, जबकि पीछे-पीछे ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर युवक-युवतियां नृत्य कर रहे थे. भगवान श्रीकृष्ण की आकर्षक झांकी सभी का ध्यान खींच रही थी. महिलाओं और बच्चियों में भी खासा उत्साह देखने को मिला. बड़ी संख्या में महिलाएं शोभायात्रा में शामिल होकर भक्ति रस में सराबोर दिखीं. इस अवसर पर कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण, राधारानी, भोलेनाथ सहित कई धार्मिक किरदार निभाये और एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं का मनोरंजन किया. कार्यक्रम के तहत मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया.वर्षों से चली आ रही परंपरातुलसी बिगहा गांव में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन कई वर्षों से धूमधाम के साथ किया जाता है. समाजसेवी एवं संरक्षक अजय यादव के नेतृत्व में इस वर्ष भी पूरे उल्लास और भक्तिभाव से पर्व मनाया गया. श्रद्धालुओं ने नगर के मंदिरों में दर्शन कर भगवान श्रीकृष्ण की महिमा का गुणगान किया और देर रात तक जयकारे गूंजते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

