17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मना रेडक्रॉ‍स का स्थापना दिवस, किया रक्तदान

डीएम ने कहा-हमेशा लोगों की सेवा करती रही है संस्था औरंगाबाद नगर. भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा, औरंगाबाद द्वारा इस के प्रांगण में रेडक्रॉस के संस्थापक हेनरी डयूनेंट का 189वां जन्मदिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी कंवल तनुज व पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश ने संयुक्त रूप से केक काट कर व संस्थापक के चित्र […]

डीएम ने कहा-हमेशा लोगों की सेवा करती रही है संस्था
औरंगाबाद नगर. भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा, औरंगाबाद द्वारा इस के प्रांगण में रेडक्रॉस के संस्थापक हेनरी डयूनेंट का 189वां जन्मदिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी कंवल तनुज व पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश ने संयुक्त रूप से केक काट कर व संस्थापक के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन पुष्कर अग्रवाल व संचालन डाॅ निरंजय ने किया. इस दौरान डीएम- एसपी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि रेडक्राॅस संस्था एक समाजसेवी संस्था है, जो हमेशा लोगों के सुख-दुख में कार्य करता है. जब नेपाल में भूकंप आया था, तो उस दौरान इस संस्था के लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लेते हुए राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य किया था. डीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि मई के तीसरे व चौथे सप्ताह में पुन: डिस्कस विद डीएम व शैक्षणिक कार्यक्रम प्रारंभ करेंगे. इसके लिए कार्ययोजना तैयार करने की बात कही.
डीएम ने यह भी कहा कि रेडक्रॉस को जहां जरूरत पड़ेगी, हरसंभव सहयोग करेंगे. वाइस चेयरमैन अजीत कुमार सिंह ने डीएम द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों की जम कर तारीफ की.
उन्होंने कहा कि जिला बनने के बाद पहला डीएम कंवल तनुज है, जो बच्चों के साथ घंटो देर तक मेडिकल, इंजीनियरिंग, बैंकिंग की तैयारी कराने का काम किया है. इस मौके पर संजय कुमार सिंह, डॉक्टर चंद्रशेखर प्रसाद, जगदीश सिंह, जगन्नाथ सिंह, जगनारायण राय सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे. वहीं आम लोगों के लिए पेयजल वितरण केंद्र भी खोला गया. साथ ही, रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें