Advertisement
शहर से गांव तक चप्पा-चप्पा राममय
शहर में घूम-घूम कर लोगों को दिया आमंत्रण औरंगाबाद सदर : रामनवमी पर्व को लेकर निकलनेवाली शोभायात्रा के पूर्व संध्या बुधवार को शहर में भारी संख्या में एकत्रित होकर लोगों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. यह मोटरसाइकिल जुलूस शहर के सत्येंद्रनगर ब्लॉक एरिया से निकाली गयी, जो शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए मुख्य […]
शहर में घूम-घूम कर लोगों को दिया आमंत्रण
औरंगाबाद सदर : रामनवमी पर्व को लेकर निकलनेवाली शोभायात्रा के पूर्व संध्या बुधवार को शहर में भारी संख्या में एकत्रित होकर लोगों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. यह मोटरसाइकिल जुलूस शहर के सत्येंद्रनगर ब्लॉक एरिया से निकाली गयी, जो शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए मुख्य सड़क पुरानी जीटी रोड पर पहुंची. यहां मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल उत्साही युवकों ने शहर के दुकानदारों व स्थानीय लोगों से छह अप्रैल को शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की.
मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल सैकड़ों की संख्या में रामभक्त भगवा पगड़ी बांधे हुए लोगों को आमंत्रण दे रहे थे कि सभी शोभायात्रा में शामिल हों और रामनवमी पूजन कार्यक्रम को सफल बनायें. इस दौरान मोटरसाइकिल जुलूस में शहर की विभिन्न पूजा समितियों ने भाग लिया. जुलूस का नेतृत्व सरस्वती सुशोभित समिति के संरक्षक अनिल कुमार सिंह, अध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, अमित अखौरी, रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष शशिशेखर सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, टिंकु सिंह, विद्यार्थी परिषद के नेता शशि सिंह, राहुल कुमार, अंगद कुमार, दीपक कुमार, बलवंत कुमार, मिथुन कुमार, सुधीर कुमार, राजू कुमार ने किया. मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल सभी लोगों में शोभायात्रा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. जुलूस क्लब रोड, बिराटपुर, नावाडीह, काली क्लब रोड, धरनीधर रोड, महाराणा प्रतापनगर, टिकरी रोड, शाहपुर मुहल्ले से होकर गुजरा, जहां लोगों ने जुलूस में शामिल रामभक्तों का स्वागत किया.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम : इस दौरान विराटपुर मुहल्ले में समाजसेवी वीरेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ बिंदुल द्वारा जलपान आदि की व्यवस्था की गयी थी. वहीं, मोटरसाइकिल जुलूस को लेकर शहर में सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किये गये थे. हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल के जवान तैनात थे व जामा मसजिद के समीप बने नियंत्रण कक्ष से जिला प्रशासन के पदाधिकारी जुलूस पर निगाह रखे हुए थे.अनुशासित जुलूस को देख सभी युवाओं का उत्सावर्द्धन कर रहे थे. साथ ही, मोटरसाइकिल से पुलिस बल के जवान जुलूस के दौरान गश्ती करते दिखे.
धूमधाम से मनाया गया रामजन्मोत्सव
अंबा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रामजन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. प्रखंड के राम-जानकी मंदिर ठाकुरबाड़ी रसुलपुर में इस उत्सव को लेकर खासा उत्साह देखा गया. पंचदेव धाम चपरा में इस पर्व को लेकर धूम मची रही. धाम के निर्माणकर्ता अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में विधिवत पूजा-पाठ किया गया. पूजन समाप्ति पर भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु भाग लिए. सूही गांव के देवी मंदिर में ग्रामीणों द्वारा 24 घंटे का अखंड कीर्तन आचार्य शिवपूजन पांडेय के तत्वावधान में किया गया. कीर्तन में सूही समेत खपिया, दुधमी, आदि गांव के ग्रामीण भी भाग लिए. कुटुंबा पंचायत के निशुनपुर गांव में अखंड कीर्तन का आयोजन बलराम तिवारी के तत्वावधान में किया गया. मुखिया प्रतिनिधि विनोद मेहता ने बताया कि अखंड कीर्तन को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह है.
संडा के देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने 24 घंटे तक राम नाम संकीर्तन किया. रामनवमी के अवसर पर एक अखंड के समाप्ति के बाद दूसरा अनुष्ठान शुरू किया गया. इधर, बढ़की पाढ़ी में आचार्य विनोद पांडेय के देख-रेख में किया गया. इसके साथ ही लोकनाथ बैरवां व शिवपुर गांव में भी राम नाम अखंड संपन्न हुआ. गांव-गांव में हो रहे इस आयोजन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.
हसपुरा. प्रखंड के बघोई गांव में रामनवमी वनदेवी महोत्सव के रूप मनाया गया. बताया जाता है कि इलाके में वनदेवी मंदिर सबसे प्राचीन शक्ति पीठ है, जहां मां देवी, भैरव बाबा तथा पवन सुत हनुमान का प्रतिमा स्थापित है. इनकी पूजा-अर्चना वनदेवी के रूप में की जाती है.
इस मंदिर के बारे में बताया जाता है कि यहां जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से पूजा करते हैं वे. इस दरबार से खाली हाथ नहीं लौटते हैं. यहां प्रत्येक वर्ष चैत माह में नौ दिनों तक लगातार पूजा होता है और भगवान श्रीराम की जीवनी पर अधारित साधु-संतों का प्रवचन कथा होता है. रामनवमी महोत्सव सह मां जगदंबा पूजा समिति के अध्यक्ष रिपुदमन सिंह, सचिव बबन सिंह, रामप्रवेश सिंह ने कहा कि छह अप्रैल को भव्य जुलूस श्रीराम के उद्घोष के साथ निकाली जायेगी और गांव में भ्रमण के साथ देवकुंड जुलूस पहुंचेगी. जुलूस में भगवान श्रीराम की झांकी होगी, जिनकी श्रद्धालु आरती उतार कर पूजा करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement