Advertisement
अनदेखी से राजस्व को हो रहा नुकसान
दाउदनगर अनुमंडल : अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न इलाकों में विभिन्न संस्थानों का होर्डिंग, बोर्ड व बैनर धड़ल्ले से लगाये जा रहे हैं. वैसे भखरूआं मोड़ का इलाका ग्रामीण क्षेत्र में आता है. नहर पुल तक शहरी क्षेत्र होने के बावजूद नगर पंचायत से बिना परमीशन लिये होर्डिंग व बैनर लगाना अवैध ही कहा जा सकता […]
दाउदनगर अनुमंडल : अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न इलाकों में विभिन्न संस्थानों का होर्डिंग, बोर्ड व बैनर धड़ल्ले से लगाये जा रहे हैं. वैसे भखरूआं मोड़ का इलाका ग्रामीण क्षेत्र में आता है. नहर पुल तक शहरी क्षेत्र होने के बावजूद नगर पंचायत से बिना परमीशन लिये होर्डिंग व बैनर लगाना अवैध ही कहा जा सकता है. दाउदनगर शहर की स्थिति यह है कि यहां किसी भी संस्थान द्वारा प्रचार सामग्री बिना परमिशन के ही लगा दी जाती है. नगर पंचायत द्वारा जगह चिह्नित कर प्रचार सामग्री लगवाने की व्यवस्था की गयी होती, तो इससे सार्वजनिक स्थान पर किसी को परेशानी भी नहीं होती और नगर पंचायत को आय के रूप में राजस्व की प्राप्ति भी होती.
यहां लगे हैं होर्डिंग-बैनर : वैसे तो शहर के सभी इलाकों में होर्डिंग व बैनर लगे हुए हैं. इनमें से अधिकांश निजी शिक्षण संस्थानों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के हैं. मौलाबाग रोड में बिजली व टेलीफोन के पोलों पर, लखन मोड़ पर बिजली पोल पर समेत शहर के अन्य इलाकों में प्रचार सामग्री के बैनर व होर्डिंग टंगे हुए हैं.
सरकारी कार्यालय भी अछूते नहीं : ऐसी प्रचार सामग्रियों से सरकारी कार्यालय व स्कूल भी अछूते नहीं हैं.लखन मोड़ स्थित मध्य विद्यालय संख्या दो की दीवार पर प्रचार सामग्री लिख कर छोड़ दी गयी है. बालिका मध्य विद्यालय की दीवार पर भी निजी संस्थानों के पोस्टर लगे हुए हैं. कई अन्य सरकारी कार्यालयों की दीवारों पर भी पोस्टर लगा हुआ या प्रचार सामग्री लिखा हुआ देखा जा सकता है.
एक संस्थान को दिया गया था नोटिस : सूत्रों के अनुसार नगर पंचायत कार्यालय द्वारा एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान को 15 दिसंबर 2015 को नोटिस निर्गत की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement