औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर जाम की समस्या से उबर नहीं पा रहा है. मंगलवार के दिन 10 बजे से 2 बजे तक पूरे शहर में जाम लगा रहा, जिसके कारण पुराने जीटी रोड पर आवागमन ठप रहा. जाम में फंसे लोगों की स्थिति यह थी कि चाहे वो फोरव्हीलर पर सवार हों या ऑटो, मोटरसाइकिल, साइकिल से चलने वाले हों, सभी परेशान रहे. सबसे परेशानी स्कूल बसों में सवार छात्र-छात्राओं की थी.
उनके वाहन जाम में फंसे थे और बच्चे स्कूल से घर लौटने की बजाय वाहन में भूखे-प्यासे बैठे थे. नावाडीह मोड़ से मरफी रेडियो की गली तक की स्थिति इतनी खराब थी कि जाम में फंसे वाहन चाह कर भी बाहर नहीं निकल पा रहे थे. इस परिस्थिति में लोग स्थानीय प्रशासन को कोसते रहे. कई लोग यह भी कहते सुने गये कि औरंगाबाद शहर में जाम की समस्या का समाधान कर पाने में प्रशासन पूरी तरह अक्षम साबित हो रहा है. चारपहिया वाहन पर सवार एक व्यक्ति यह कहता सुना गया कि पुलिस वालों को आम लोगों की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है. केवल थाने और ऑफिस में बैठ कर अपनी ड्यूटी निभाते रहते हैं. कुछ लोग यह भी कह रहे थे कि प्रशासन जान-बूझ कर यह स्थिति पैदा कर दी है. अगर पुरानी जीटी रोड पर लगनेवाले फुटपाथ की दुकानों को हटा दिया जाये, तो यह समस्या समाप्त हो जायेगी. लेकिन पुलिस केवल खानापूर्ति कर रही है.