नवीनगर : भारतीय स्टेट बैंक नवीनगर के रोकड़ पदाधिकारी अतुल कुमार के साथ गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी मिली है. इस बात की जानकारी मोबाइल से पीड़ित ने पुलिस को दी है. साथ ही, इसका लिखित आवेदन स्थानीय थाना को भी देने की बात कही है. पदाधिकारी दहशत व डर की अधिकता के कारण नवीनगर शहर को छोड़ अन्यत्र जगह चला गया है.
इस बात की सूचना शाखा प्रबंधक को लिखित रूप में देने की बात अतुल कुमार ने कही है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार से पूछने पर कहा कि हमें अब तक लिखित रूप में कोई आवेदन नहीं मिला है, जिसके कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है. पुलिस अपने स्तर से जानकारी जुटा रही है.