मदनपुर : प्रखंड क्षेत्र के पालकियां गांव के मो शाकिब के अपहरण का मामला झूठा निकला. बता दें कि ग्रामीणों को फंसाने के नीयत से मो शाकिब की पत्नी गुलशन खातून अपने भाई दाउदनगर थाने के तरार गांव के जियाउर रहमान ने मिल कर षडयंत्र रचा. सार्वजनिक रास्ते में मो शाकिब शौचालय का टंकी बना रहा था, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया.
17 तारीख गुरुवार को मो शाकिब की पत्नी गुलशन खातून ने थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह को बताया कि उसके पति का अपहरण कर लिया गया है. उसने बताया कि ओरडीहा गांव के प्रमोद यादव घर पर आकर श्रीपति यादव का बीमार होने का बहाना बना मेरे पति को साथ ले गया, जो लौट कर देर रात नहीं आये. शाकिब के साला जियाउर रहमान ने पूछताछ में अपनी गलती मो शाकिब हुसैन ने स्वीकार किया. शुक्रवार की रात्रि थानाध्यक्ष ने गांव जाकर शाकिब को घर पहुंचाया.