10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना पैसे के चल रही मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की पीरू शाखा, रो रहे प्रबंधक

देवकुंड : हसपुरा कनाप रोड स्थित ग्रीन हाउस में मध्य बिहार बैंक की पीरू शाखा में शुक्रवार को भी रुपये निकालने के लिए दिन भर भारी भीड़ जमी रही, लेकिन ग्राहक बिना पैसे लिए नाराज होकर लौट गये. ग्राहक सुबह से शाम तक घंटों लाइन में खड़े रहे, जिससे उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी. वैसे […]

देवकुंड : हसपुरा कनाप रोड स्थित ग्रीन हाउस में मध्य बिहार बैंक की पीरू शाखा में शुक्रवार को भी रुपये निकालने के लिए दिन भर भारी भीड़ जमी रही, लेकिन ग्राहक बिना पैसे लिए नाराज होकर लौट गये.
ग्राहक सुबह से शाम तक घंटों लाइन में खड़े रहे, जिससे उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी. वैसे पिछले तीन दिनों से ग्राहकों के साथ यह सिलसिला चल रहा है. उपभोक्ता व वृद्धा वासो देवी ने बताया कि पैसे निकालने के लिए तीन दिनों से आ रही हैं. पोलियो से ग्रसित हूं, दवा के अभाव में बीमारी बढ़ गयी है. मुन्ना कुमार वर्मा, रामविनय शर्मा, दिनेश शर्मा, अजय लाल पंडित, रामजी प्रसाद का कहना है की खेती चरम पर है और खाद के पैसे के लिए तीन दिन से दौड़ रहे हैं, लेकिन मैनेजर साहब पैसा नहीं होने की बात कर रहे हैं. इधर, मैरून निशां अपनी भतीजी के शादी के लिए पैसे के जुगाड़ में सुबह ही बैंक आ जाती हैं, लेकिन शाम को बिना पैसे के घर लौट जा रही हैं. व्यवसायी पिंटू कुमार अपना व्यवसाय छोड़ लगातार तीन दिनों से बैंक में दिन बिता रहे हैं, पर उनका अपना ही पैसा नसीब नहीं हो रहा है. गौरतलब है कि 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद से ही इस बैंक में पैसे की किल्लत बता कर नोट नहीं बदला जा रहा है. बैंक के कर्मचारियों की मानें तो सिर्फ खाताधारी को खाते से उपलब्ध पैसे के अनुसार रुपये दिये जा रहे हैं. लेकिन, कैश कम आने के कारण ग्राहक पैसे लिए बिना ही खाली हाथ लौट रहे है. बैंक कर्मियों की मानें तो इस बैंक के लगभग दस हजार से अधिक ग्राहक हैं, लेकिन दो दिनों से आरबीआइ द्वारा एक भी पैसा नहीं आया है, जबकि ग्राहकों द्वारा सिर्फ पांच सौ और हजार के बंद नोट ही जमा किये जा रहे हैं.
देव मध्य ग्रामीण बैंक की स्थिति भी यही
देव प्रखंड के विशुनपुर चट्टी मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की स्थिति भी ठीक नहीं है. पिछले चार दिनों से ग्राहक प्रतिदिन पैसा बदलने के लिए कतार में आकर लग जाते हैं, लेकिन जब उन्हें बैंक में पैसा नहीं होने की बात की जानकारी मिलती है, तो वे निराश लौट जा रहे हैं. इस संबंध में बैंक के आरएम शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि पैसा नहीं होने की वजह से उपभोक्ताओं को परेशानी हुई है. शनिवार को बैंक में पैसा आ जायेगा और लोगों को निराश नहीं होना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें