28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 एसआइ, 34 एएसआइ को थाने में पोस्टिंग

पुलिस केंद्र में पदस्थापित थे सभी थानों की कार्यक्षमता में होगा इजाफा कांडों के अनुसंधान में आयेगी तेजी 12 सिपाहियों का भी थानों में तबादला औरंगाबाद नगर : पुलिस केंद्र में तैनात 17 पुलिस अवर निरीक्षक (एसआइ) व 34 सहायक पुलिस अवर निरीक्षक (एएसआइ) को जिम्मेवारी देते हुए विभिन्न थानों में पदस्थापित किया गया है. […]

पुलिस केंद्र में पदस्थापित थे सभी
थानों की कार्यक्षमता में होगा इजाफा
कांडों के अनुसंधान में आयेगी तेजी
12 सिपाहियों का भी थानों में तबादला
औरंगाबाद नगर : पुलिस केंद्र में तैनात 17 पुलिस अवर निरीक्षक (एसआइ) व 34 सहायक पुलिस अवर निरीक्षक (एएसआइ) को जिम्मेवारी देते हुए विभिन्न थानों में पदस्थापित किया गया है. यह आदेश एसपी सत्यप्रकाश ने जारी किया है.
एसपी ने बताया कि पुलिस केंद्र में पदस्थापित राजनंदन यादव को जम्होर, संतोष कुमार, राधा कृष्ण चौधरी को बारुण, जयराम सिंह को फेसर, सुरेश प्रसाद यादव को नवीनगर, गौरीशंकर सिंह को अंबा, विद्यानंद सिंह को माली, ददन सिंह, अमरेंद्र कुमार को देव, जयगोपाल राय को मुफस्सिल, पवन कुमार को ढिबरा, सुरेंद्र राम को सलैया, मिथिलेश प्रसाद सिंह को रफीगंज, मणिकांत राय, उमाशंकर यादव को गोह, गणेश गिरी को ओबरा, विश्वजीत कुमार को सीआइएटी का प्रभार, चतुर्भूज राय, चंद्रशेखर राय, दुर्गा पांडेय को नगर, हलदर सिंह, रवींद्र तिवारी को मुफस्सिल, तारकेश्वर तिवारी को जम्होर, विक्रमा सिंह, विजय कुमार सिंह को बारुण, सुदामा राम को रिसियप, संजय कुमार को फेसर, हरीचरण राम को सिमरा, सुदामा सिंह को नवीनगर, रामविलास यादव, रामगुलाब राम को कुटुंबा, शशिभूषण सिंह, छोटेनारायण शर्मा को देव, भैरव कुमार मिश्रा को टंडवा, मदन कुमार को ढिबरा, इदराद खां, सत्यनारायण सिंह को रफीगंज, सोहन कुमार सिंह को कासमा, महेंद्र सिंह को गोह, अन्ना जासिंता खलखो, चंद्रशेखर कुमार को दाउदनगर, ब्रजकिशोर सिंह को ओबरा, अमरेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार राय , हरिओम प्रसाद यादव को हसपुरा, अरविंद कुमार को देवकुंड, जयराम कुमार को महिला, रामदहिन पासवान को पौथू, छोटका हेम्ब्रम को नरारी कला खुर्द, राकेश प्रसाद को अंचल निरीक्षक कार्यालय दाउदनगर थाने में स्थानांतरित किया गया है.
इसके अलावे 12 पीटीसी प्रशिक्षित सिपाहियों को विभिन्न थानों में पदस्थापित किया गया है. जिनमें देवेंद्र कुमार यादव को अंबा, किरण कुमार सिंह, श्रीनिवास सिंह को दाउदनगर, दामोदर प्रसाद को देव, नरेश मंडल को गोह, रविश कुमार को कुटुंबा, अरविंद कुमार को मदनपुर, रमेश कुमार को रफीगंज, दिनेश कुमार, रविकांत मरांडी को नगर, बिंदेश्वरी शर्मा को खुदवां व विपिन पासवान को खैरा थाना में पदस्थापित किया है.
नये पुलिस अधिकारियों को थानों में भेजे जाने से कार्यक्षमता में इजाफा होगा़ थानों में लंबित मामलों के अनुसंधान में भी तेजी आयेगी. इससे डेली पुलििसंग व गश्ती के लिए भी अिधक मैनपावर मिल सकेगा.एसपी ने सभी अधिकारियों को तत्काल अपने नये कार्यस्थल पर योगदान करने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें