उम्मीद. पढ़ कर बेटियां होंगी कामयाब, तो तरक्की के रास्ते पर बढ़ेगा देश
Advertisement
‘घर-आंगन की तुलसी हैं बेटियां’
उम्मीद. पढ़ कर बेटियां होंगी कामयाब, तो तरक्की के रास्ते पर बढ़ेगा देश अंबा : बेटियां यदि पढ़-लिख कर कामयाब हो जायें, तो हिन्द का नक्शा बदल जायेगा. ये बातें मिडिल स्कूल महाराजगंज में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कही. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख […]
अंबा : बेटियां यदि पढ़-लिख कर कामयाब हो जायें, तो हिन्द का नक्शा बदल जायेगा. ये बातें मिडिल स्कूल महाराजगंज में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कही. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, बीडीओ मनोज कुमार, बीइओ परशुराम प्रसाद, कुटुंबा थानाध्यक्ष सुभाष राय, अंबा थानाध्यक्ष राजेश कुमार व प्राचार्य दिनेश कुमार सिंह ने किया. समन्वयक अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन बीआरपी चन्द्रशेखर प्रसाद साहु ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमुख ने कहा कि बेटी बचाने की जरूरत क्यों पड़ी, इस पर चिंतन करने की जरूरत है. केंद्र व राज्य सरकार भी इस पर पहल कर रही है. ‘
प्रभात खबर’ अखबार द्वारा ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का प्रयास कर रहा है. बीडीओ ने कविता के लहजे में कहा कि बेटियां नयनों के तारे व आंगन की तुलसी हैं. इनकी उपेक्षा कर समाज आगे नहीं बढ़ सकता है. उन्होंने बेटियों को पढ़-लिखकर आगे बढ़ने की बात कही. बीइओ ने कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं. सभी क्षेत्रों में बेटियां आगे बढ़ रही हैं, जरूरत है इन्हें प्रेरित करने की. उन्होंने कहा कि शिक्षा के बल पर बेटी आगे आ सकती है. उन्होंने बेटियों को कहा कि आप अपने हुनर के बल पर यह साबित करके दिखायें, कि आप किसी से कम नहीं हैं. सुदूर ग्रामीण इलाकों में इस तरह के कार्यक्रम कर समाज को जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभिभावक बच्चियों की शादी के लिए पैसे की बचत नहीं करें, बल्कि इन्हे पढ़ाने के लिए पैसे जमा करें. बेटियां यदि पढ़ कर आत्मनिर्भर हो जायेंगी, तो दहेज नहीं देना होगा. प्राचार्य ने कहा कि बेटी देश की आधी आबादी है. देश की अर्थव्यवस्था तभी सुधरेगी, जब इसमें महिलाएं भागीदारी लेंगी. सरकार जो भी योजनाएं बना रही है, उसमें महिलाओं को आगे आकर सहयोग करने की बात उन्होंने कही. पर्यवेक्षिका प्रभा कुमारी, सरपंच राजेन्द्र राम, समाजसेवी बिंदेश्वरी सिंह, शिक्षक लक्ष्मी जयसवाल आदि ने भी संबोधित किया और कहा कि भ्रूण हत्या पर रोक लगाना जरूरी है. दहेज प्रथा के बढ़ते प्रचलन का भी वक्ताओं ने विरोध किया और कहा कि इससे समाज में भेद-भाव उत्पन्न हो रहा है. इस मौके पर पंस सदस्य सामपती देवी, हेडमास्टर रेखा रानी मिश्रा, लक्ष्मी जयसवाल, मो इस्तेयाक, ललन कुमार, शिक्षक अशोक तिवारी, अशोक प्रजापति, बसंती कुमारी, निर्मला कुमारी, मालती कुमारी, कुसुम सिंह, कौसर प्रवीन आदि थे.
कार्यक्रम में मौजूद अतिथि व स्वागत गीत गाती बच्चियां.
बाबुजी के दशा देखके आवेला रोआई
बेटी बचाओ कार्यक्रम में स्कूली छात्रा राखी, प्रियंका, संध्या, श्रृष्टी, रेणु, रिना, बीता आदि ने काफी आकर्षक प्रस्तुति दी. लक्ष्मी के गीत ‘कोखिया में बेटिया के मार जन माई, बेटी हवे जग के अाधार’ को लोगों ने काफी सराहना की. अंजू के गीत ‘एक पुड़ीया जहर दे खाय हम सुती’, राखी की गीत ‘बाबुजी के दशा देखे आवे ला रोवाई, काहेल विधाता तु बेटी दिहल बनाई’ आदि की भी जमकर सराहना हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement