Advertisement
भगवान बिगहा के शिवनंदन राम की हत्या में आना है फैसला
ओबरा के विधायक वीरेंद्र यादव भी हैं मामले में आरोपित औरंगाबाद नगर : नौ सितंबर को व्यवहार न्यायालय के एडीजे छह विनोद कुमार तिवारी के न्यायालय में आनेवाले एक फैसले पर ओबरा विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे जिले की जनता की निगाहें हैं. दाउदनगर थाना क्षेत्र के भगवान बिगहा गांव में शिवनंदन राम की हत्या के […]
ओबरा के विधायक वीरेंद्र यादव भी हैं मामले में आरोपित
औरंगाबाद नगर : नौ सितंबर को व्यवहार न्यायालय के एडीजे छह विनोद कुमार तिवारी के न्यायालय में आनेवाले एक फैसले पर ओबरा विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे जिले की जनता की निगाहें हैं. दाउदनगर थाना क्षेत्र के भगवान बिगहा गांव में शिवनंदन राम की हत्या के मामले में नौ को फैसला आने की उम्मीद है. इस मामले में ओबरा के विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा व वीरेंद्र यादव भी आरोपित हैं. शिवनंदन की मौत मारपीट में घायल होने से हो गयी थी.
इस घटना की प्राथमिकी सियाराम प्रसाद के बयान पर 24 मार्च 1995 को दाउदनगर थाना में 55/95 प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें वीरेन्द्र कुमार सिन्हा उर्फ वीरेन्द्र यादव सहित कई लोगों को आरोपित बनाया गया था. न्यायालय में मामले की सुनवाई चल रही है.
मामले में न्यायाधीश ने वीरेन्द्र कुमार सिन्हा उर्फ वीरेन्द्र यादव को न्यायालय में तिथि पर स्वयं उपस्थित होने का निर्देश दिया था, लेकिन 29 अगस्त को आरोपित सह ओबरा विधायक वीरेन्द्र कुमार सिन्हा न्यायालय में उपस्थित नहीं हो सके थे. इनके अधिवक्ता द्वारा न्यायालय को बताया गया था कि वे पटना में मुख्यमंत्री के साथ बाढ़ से संबंधित समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिये गये हुये हैं.
इसके बाद न्यायाधीश ने सुनवाई की तिथि बढ़ाकर नौ सितंबर को कर दी है. इस दिन इस हत्याकांड में क्या फैसला आता है यह तो न्यायालय पर ही निर्भर है. हालांकि, विधायक समर्थकों ने कहा है कि न्यायालय पर पूर्ण भरोसा है, पूरी उम्मीद है कि न्याय मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement