21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलक दहेज सुन रोवे मोर मनवा गे, काहे ला…

रफीगंज : बेटी नहीं तो मां कहा से आयेगी, बेटी नहीं रही तो सृष्टि भी समाप्त हो जायेगी. ये बात प्रभात खबर द्वारा आयोजित बेटी बचाओ कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच राजकीय यशोदा उच्च विद्यालय, गाजी करमा के प्रभारी प्रधानाध्यापक शत्रुध्न प्रसाद ने कही. विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर शिक्षक […]

रफीगंज : बेटी नहीं तो मां कहा से आयेगी, बेटी नहीं रही तो सृष्टि भी समाप्त हो जायेगी. ये बात प्रभात खबर द्वारा आयोजित बेटी बचाओ कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच राजकीय यशोदा उच्च विद्यालय, गाजी करमा के प्रभारी प्रधानाध्यापक शत्रुध्न प्रसाद ने कही. विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर शिक्षक दिनेश कुमार, डाॅ रेणु कुमारी, जमील अहमद, शैलेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर छात्रा गीता कुमारी एवं खुशबू कुमारी ने गीत प्रस्तुत किया.
‘तिलक, दहेज सुन कर रोवे मोर मनवा गे, काहे ला हम लेली हल बेटी घर जनमवा गे’. शिक्षक दिनेश कुमार ने कार्यक्रम की देखरेख करते हुए कहा कि बेटियों से ही घर की शोभा है. पिता एवं मां की सेवा अगर कोई करने वाला है तो बेटी ही है. डाॅ रेणु कुमारी ने कहा कि आज बेटियों की संख्या बेटे से कम हो गयी है. शास्त्रों में भी लिखा गया है कि बेटी ही जगत जननी है. जमील अहमद ने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में अच्छा काम कर सकती हैं. इनके विकास के लिये इन्हें पढ़ाना अति आवश्यक है.
कोई भी अभिभावक अपनी लड़की को जरूर पढ़ाये. योगेंद्र कुमार ने कहा कि मानसिक बीमारियों से ग्रसित लोग ही बेटियों में भेदभाव करते हैं. सुनील कुमार ने कहा कि बेटियों को शिक्षित करना आज के परिवेश में अति आवश्यक है. एजाज अहमद ने कहा कि समाज में दहेज प्रथा का काफी बोल बाला है, जिसके कारण लोग गर्भ में ही बेटी को मार देते हैं. छात्रा सपना कुमारी ने गीत के माध्यम से बेटियों की व्यथा सुनाई- ‘जे ही कोखे बेटा जनमे, तेही कोख बेटियां, दुरंग नीतियां काहे कइल ये पापा जी’, ‘बेटी के बेरिया कांहे चूल्हा बुतवल’. शैलेंद्र कुमार ने कहा कि प्रभात खबर की ओर से बेटी बचाओ अभियान का बीड़ा उठाया गया है जो काफी सराहनीय है.
कहीं न कहीं समाज में बहुत बड़ी कमी रह गयी है, जिसके कारण बेटियों पर खतरा मंडरा रहा है. इस संबंध में समाज को जागृत करने का कार्य प्रभात खबर द्वारा काफी सराहनीय है . दिलीप पाठक ने कहा कि बेटी को हीन दृष्टि से नहीं देखेंगे. जब हमारी माताएं मजबूत हो जायेंगी, तब कौन उसकी बेटी को मार सकता है. इस मौके पर सुनीता कुमारी, संगीता कुमारी, मंजु कुमारी, रंजना कुमारी, योगेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, अभिषेक कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें